विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2014

बिहार : ट्रेन की चपेट में आया ऑटो रिक्शा, 20 की मौत

बिहार : ट्रेन की चपेट में आया ऑटो रिक्शा, 20 की मौत
मोतिहारी:

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में सेमरा और सुगौली रेलवे स्टेशन के बीच आज मानव सहित रेलवे क्रासिंग पर ऑटोरिक्शा मुजफ्फरपुर से देहरादून जा रही राप्ती-गंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उस पर सवार 20 लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि छिनौता गांव के समीप मानव सहित रेल फाटक पर हुए इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 20 हो गई हैं, जबकि इस दुर्घटना में दो अन्य घायल हो गए हैं। मरने वाले में आठ बच्चे भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि हताहत हुए लोगों में कई के ट्रेन इंजन में फंस जाने से दूर तक घिसटने से उनके शव के क्षतविक्षत हो गए और उनकी पहचान किया जाना मुश्किल है।

सुधीर ने कहा कि यह दुर्घटना ऑटोरिक्शा चालक द्वारा गुजर रही ट्रेन से पूर्व रेल गुमटी को पार कर लेने की कोशिश के कारण हुई। मृतकों में शामिल अधिकांश लोगों के एक परिवार के होने की संभावना जताते हुए कहा कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, पूर्वी चंपारण, सेमरा, राप्ती गंगा एक्सप्रेस, ऑटो रिक्शा, ऑटो-ट्रेन की टक्कर, Bihar, East Champaran, Auto Rickshaw, Rapti-Ganga Express