विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2014

दिल्ली में नुक्कड़ सभाओं में कोताही करने वाले 23 बीजेपी सांसद पीएम मोदी के रडार पर

दिल्ली में नुक्कड़ सभाओं में कोताही करने वाले 23 बीजेपी सांसद पीएम मोदी के रडार पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली में नुक्कड़ सभाओं में कोताही करने वाले 23 बीजेपी सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तलब किया है।

मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कहा कि ऐसे 23 सांसद जो दिल्ली में सभाओं के लिए समय तय करने के बावजूद नहीं गए, वो उनसे आकर मिलें।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली बीजेपी ने ऐसे 23 सांसदों की सूची प्रधानमंत्री मोदी को सौंपी थी जिन्हें सभाओं को संबोधित करना था, मगर ऐन मौके पर उन्होंने वहां जाने में असमर्थता जताई। इन 23 सांसदों में सात मंत्री भी शामिल हैं।

दरअसल, बीजेपी ने अपने सभी सांसदों से कहा था कि वो शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करें। पार्टी ने 258 सांसदों की सूची तैयारी की थी। उन सासंदों को छूट दी गई थी जो झारखंड और जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार में लगे हुए थे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक 200 सासंदों ने दिल्ली में सभाओं को संबोधित किया। लेकिन ये 23 सांसद ऐसे थे जो सभाओं में नहीं गए। पार्टी ने सभाओं के लिए तैयारियां की थीं। और लगातार तीन दिनों तक ये सांसद सभाओं से दूर रहे।

इससे पहले पार्टी अपने सांसदों को संसदीय दल की बैठक में समय पर आने की हिदायत दे चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम, Assembly Polls 2015, नुक्कड़ सभा, बीजेपी सांसद, दिल्ली चुनाव, Delhi Assembly Polls 2015, Prime Minister Narendra Modi, Corner Meetings