यह ख़बर 23 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली में नुक्कड़ सभाओं में कोताही करने वाले 23 बीजेपी सांसद पीएम मोदी के रडार पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली में नुक्कड़ सभाओं में कोताही करने वाले 23 बीजेपी सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तलब किया है।

मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कहा कि ऐसे 23 सांसद जो दिल्ली में सभाओं के लिए समय तय करने के बावजूद नहीं गए, वो उनसे आकर मिलें।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली बीजेपी ने ऐसे 23 सांसदों की सूची प्रधानमंत्री मोदी को सौंपी थी जिन्हें सभाओं को संबोधित करना था, मगर ऐन मौके पर उन्होंने वहां जाने में असमर्थता जताई। इन 23 सांसदों में सात मंत्री भी शामिल हैं।

दरअसल, बीजेपी ने अपने सभी सांसदों से कहा था कि वो शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करें। पार्टी ने 258 सांसदों की सूची तैयारी की थी। उन सासंदों को छूट दी गई थी जो झारखंड और जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार में लगे हुए थे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक 200 सासंदों ने दिल्ली में सभाओं को संबोधित किया। लेकिन ये 23 सांसद ऐसे थे जो सभाओं में नहीं गए। पार्टी ने सभाओं के लिए तैयारियां की थीं। और लगातार तीन दिनों तक ये सांसद सभाओं से दूर रहे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले पार्टी अपने सांसदों को संसदीय दल की बैठक में समय पर आने की हिदायत दे चुकी है।