विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2018

कश्‍मीर: जवानों पर पथराव करने वाले दो लोगों की फायरिंग में मौत, पुलिस ने सेना की यूनिट पर केस दर्ज किया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शोपियां जिले के गनोवपुरा गांव से गुजर रहे सुरक्षा बलों के एक काफिले पर पथराव किया. जवानों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवा में कथित तौर पर कई चक्र गोलियां भी चलायीं जिसमें कुछ लोग घायल हो गए.

कश्‍मीर: जवानों पर पथराव करने वाले दो लोगों की फायरिंग में मौत, पुलिस ने सेना की यूनिट पर केस दर्ज किया
कश्‍मीर में सेना के जवानों पर पथराव करने वाले दो लोगों की फायरिंग में मौत (फाइल फोटो)
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की फायरिंग में 2 आम नागरिकों के मारे जाने के मामले में सेना के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई है. साथ ही अलगाववादियों ने रविवार को विरोध में कश्मीर बंद का आह्वान किया है.मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं. सेना का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा में फ़ायरिंग की, जिसमें 20 साल के जावेद और 24 साल के  सुहैल की मौत हो गई.

जम्मू कश्मीर : नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, 1 स्थानीय निवासी की मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शोपियां जिले के गनोवपुरा गांव से गुजर रहे सुरक्षा बलों के एक काफिले पर पथराव किया. जवानों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवा में कथित तौर पर कई चक्र गोलियां भी चलायीं जिसमें कुछ लोग घायल हो गए.

हालांकि, एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने तब गोलियां चलायीं जब भीड़ ने एक जूनियर कमीशंड अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या करने की कोशिश की और उनका हथियार छीन लिया. घायलों में जावेद अहमद भट और सुहैल जावेद लोन की बाद में मौत हो गयी.

गुलाम नबी आजाद का मोदी सरकार पर हमला, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी को लेकर यह कहा

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर स्थिति में एक अन्य युवक को श्रीनगर में एक अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि युवकों के मारे जाने के बाद गनोवपुरा और पास के इलाके में हालात तनावपूर्ण है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दो नागरिकों की मौत पर गहरा दुख जताया है और घटना की जांच के आदेश दिये हैं.

उन्होंने बताया कि महबूबा ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की. सीतारमण ने उन्हें इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए तंत्र को मजबूत करने का आश्वासन दिया.

VIDEO: जम्मू-कश्मीर में शहीद गरुड़ कमांडो के परिजनों ने लिया अशोक चक्र

सीतारमण ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मंगवाएंगी.(इनपुट भाषा से)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
कश्‍मीर: जवानों पर पथराव करने वाले दो लोगों की फायरिंग में मौत, पुलिस ने सेना की यूनिट पर केस दर्ज किया
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com