विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2016

जम्मू-कश्मीर : वैष्णोदेवी मंदिर के पास बड़ा पत्थर गिरा, तीन श्रद्धालु घायल

जम्मू-कश्मीर : वैष्णोदेवी मंदिर के पास बड़ा पत्थर गिरा, तीन श्रद्धालु घायल
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शुक्रवार को माता वैष्णोदवी मंदिर के पास एक विशाल पत्थर लुढ़ककर गिर जाने से 10 साल के एक बच्चे सहित तीन श्रद्धालु घायल हो गए.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'मंदिर के गेट नंबर तीन के पास एक बड़ा पत्थर लुढ़ककर गिर गया और तीन श्रद्धालुओं को उससे गहरी चोट लगी.' अलीगढ़ निवासी अभय गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे कटरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

अन्य दो घायल पश्चिम बंगाल के 20 वर्षीय सुरजीत बर्मन और राजस्थान के 30 वर्षीय राजीव सिंह हैं. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, वैष्णोदवी मंदिर, Vaishno Devi, Pilgrims, Minor Critical, Jammu And Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com