
पटना जा रही ‘अपर इंडिया एक्सप्रेस' के दो डिब्बे रविवार को बक्सर जिले के चौसा स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. चौसा के स्टेशन मास्टर मंसूर आलम ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है क्योंकि ट्रेन की गति बेहद कम थी. घटना स्टेशन के पूर्वी केबिन के निकट सुबह 11:49 बजे की है.
ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 लोगों के घायल होने की सूचना
स्टेशन मास्टर ने बताया कि लोको पायलट को पहियों से आवाजें सुनाई दी और यात्रियों के चिल्लाने की आवाजें सुनाई देने लगीं, जिसके बाद उन्होंने ब्रेक लगा दियाय आलम ने कहा,‘‘ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा था जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई होगी.'' उन्होंने कहा कि घटना से डाउन लाइन में यातायात तीन घंटे के लिए प्रभावित हुआ और शाम तीन बजे यातायात बहाल हो सका.
Video: सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे बेपटरी, 7 की मौत, 24 घायल
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं