विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2015

घर के लोगों के ही सामने 19 साल की युवती से कथित तौर पर गैंगरेप

घर के लोगों के ही सामने 19 साल की युवती से कथित तौर पर गैंगरेप
प्रतीकात्मक तस्वीर
मेरठ: एक मकान में घुसकर तीन युवकों ने परिवार वालों के सामने 19 वर्षीय एक युवती से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया और जान से मार डालने की धमकी दे कर फरार हो गए।

यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र में हुई। कथित पीड़ित युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन उसका कहना है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह घटना संदिग्ध प्रतीत होती है।

किठौर थाना प्रभारी सुमेर सिंह यादव ने को बताया कि वह युवती के घर गए लेकिन वहां कोई नहीं मिला जिसकी वजह से युवती का मेडिकल टेस्ट नहीं कराया जा सका।

थाना प्रभारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है क्योंकि जांच में युवती के प्रेम प्रसंग और कथित आरोपियों के साथ युवती के परिजनों की रंजिश का पता चला है।

यादव ने बताया कि दर्ज तहरीर के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर रात गांव के तीन युवक तस्कीर, अकील और रागिब एक घर में घुस गए। घर में युवती के भाई-भाभी और छोटे बच्चे थे जिन्हें बंधक बना कर आरोपियों ने युवती से कथित दुष्कर्म किया। घटना की सूचना देर से पुलिस को देने के बारे में पूछने पर युवती के परिजनों ने बताया कि आरोपी अभियुक्तों की डर की वजह से वह घटना के बाद तुरन्त पुलिस को तहरीर नहीं दे सके।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेरठ, गैंगरेप, सामूहिक बलात्कार, Meerut, Gangrape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com