विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2012

चिल्ड्रन होम में 17 साल के किशोर ने की खुदकुशी की कोशिश

नई दिल्ली: चिल्ड्रन होम में 17 साल के किशोर ने ख़ुदकुशी की कोशिश की। साथी लड़कों के शोर मचा देने से उसे बचा लिया गया है।

कहा जा रहा है कि वह स्नातक कि पढ़ाई करना चाता था लेकिन पैसे नहीं होने से उसने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की कोशिश की।

रोहित कुमार नाम के इस किशोर ने चिल्ड्रन होम के संचालकों पर आरोप लगाए हैं। एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।

रोहित बाहरी दिल्ली के अलीपुर स्थित चिल्ड्रन होम में रहता है और इस साल कॉमर्स से 12वीं कक्षा पास की है। अब वह आगे की पढ़ाई करना चाहता है लेकिन इसके लिए चिल्ड्रन होम ने हाथ खड़े कर दिए।

रोहित कई दिनों से परेशान था। वह समाज कल्याण विभाग में भी गया लेकिन वहां से भी उसे कोई मदद नहीं मिली। आखिर मंगलवार देर शाम रोहित ने हताश होकर फांसी लगा ली।

रोहित को तुरंत हरीशचंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रोहित को बचा लिया। रोहित अभी अस्पताल मे भर्ती है ओर अलीपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिल्ड्रन होम, Children Home, किशोर, खुदकुशी की कोशिश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com