विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2017

उत्तराखंड में 17 साल की लड़की की मौत से मचा हड़कंप, कांग्रेस ने बताया 'देवभूमि पर कलंक'

उत्तराखंड में 17 साल की लड़की की मौत से मचा हड़कंप, कांग्रेस ने बताया 'देवभूमि पर कलंक'
उत्तराखंड में 17 साल की एक किशोरी की कथित रूप से भुखमरी के चलते मौत हो गई (प्रतीकात्मक चित्र)
देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र के खजुरानी गांव में 17 साल की एक किशोरी की कथित रूप से भुखमरी के चलते मौत हो जाने की खबर से पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए इस घटना को 'देवभूमि पर कलंक' करार दिया है. अल्मोड़ा के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए चौखुटिया के उपजिलाधिकारी को मौके पर भेजकर उसकी पड़ताल कराई जा रही है.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल सड़क मार्ग से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दूरस्थ गांव है. बंसल ने बताया कि दो सप्ताह पहले उन्होंने इस क्षेत्र में कैंप लगाया था और तब इस परिवार के चार सदस्यों के मानसिक रोग से ग्रस्त पाए जाने पर उन्होंने उनके लिए मौके पर ही पेंशन स्वीकृत करवाई थी. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और जल्द ही उन्हें पेंशन मिलने लगेगी.

15 अप्रैल को हुई इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने राज्य सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए इसे 'देवभूमि पर कलंक' बताया है. उपाध्याय ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को पत्र लिखकर राज्य में इस तरह की संवेदनशील घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को शीघ्र राहत पहुंचाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को खजुरानी गांव भेजकर पीड़ित परिवार को 21 हजार रुपये की सहायता राशि भी पहुंचाई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
उत्तराखंड में 17 साल की लड़की की मौत से मचा हड़कंप, कांग्रेस ने बताया 'देवभूमि पर कलंक'
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com