विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2022

सेल्फी लेने के लिए ट्रेन की इंजन पर चढ़ा 16 साल का लड़का, करंट लगने से हो गई मौत

एक स्थिर ट्रेन के इंजन के ऊपर सेल्फी लेने का प्रयास करते समय एक हाई-टेंशन बिजली केबल के संपर्क में आने से एलड़के की करंट लगने से मौत हो गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला छतरपुर के कोतवाली थाना इलाके का है.

सेल्फी लेने के लिए ट्रेन की इंजन  पर चढ़ा 16 साल का लड़का, करंट लगने से हो गई मौत
ट्रेन के इंजन के ऊपर सेल्फी लेने के प्रयास में 16 साल के एक लड़के की मौत हो गई.
छतरपुर:

मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chattarpur)  रेलवे स्टेशन पर सेल्फी (Selfie) के चक्कर में 16 साल के बच्चे की जान चली गई. दरासल, एक स्थिर ट्रेन के इंजन के ऊपर सेल्फी लेने का प्रयास करते समय एक हाई-टेंशन बिजली केबल के संपर्क में आने से लड़के की करंट लगने से मौत हो गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला छतरपुर के कोतवाली थाना इलाके का है. बच्चे के परिजनों ने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की है. परिजनों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना से आक्रोशित कुछ लोगों  ने बाद में स्टेशन मास्टर के कार्यालय के दरवाजे को पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया. आरपीएफ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कथित तौर पर स्टेशन मास्टर के साथ भी मारपीट की और उनका बैग और घड़ी छीन ली. रेलवे अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार को हुई.


छतरपुर रेलवे स्टेशन मास्टर शुभांक पटेल ने कहा, "सुहैल मंसूरी के रूप में पहचाने जाने वाले लड़के को एक स्थिर ट्रेन के इंजन पर चढ़ने के बाद सेल्फी लेने की कोशिश करते समय करंट लग गया." पीड़िता के दोस्त अशरफ ने कहा कि मंसूरी सुबह रेलवे स्टेशन गया था, जहां उसने अपना मोबाइल फोन निकाला और एक स्थिर रेलवे इंजन पर चढ़कर सेल्फी लेने के बाद ये हादसा हुआ.

आरपीएफ के निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा, "पीड़ित ने एक ओवरहेड हाईटेंशन बिजली लाइन को पकड़ने की कोशिश की थी और अपने मोबाइल फोन पर एक सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान उसकी मौत हो गई."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com