विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2013

शिंदे के घर में जबरदस्ती घुसने वाले 142 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जाट समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के लिए गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के आवास में घुसने वाले 142 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ दंगा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस मामले में सुरक्षा घेरा टूटने की वजह से दिल्ली पुलिस के 13 जवानों निलंबित भी कर दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 186, 353 और 451 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जाट समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर बुधवार को शिंदे के आवास में घुस गए। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने लापरवाही बरतने के लिए अपने 13 कर्मियों को निलंबित कर दिया।

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वाधान में प्रदर्शनकारी प्रदर्शन के लिए जंतर मंतर पर एकत्रित हुए और वे शाम को तीन बसों में भरकर दो, कृष्णा मेनन मार्ग स्थित शिंदे के आवास पर पहुंचे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जाट आरक्षण, सुशील कुमार शिंदे, प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस, Jaat Reservation, Sushil Kumar Shinde, Delhi Police, Protest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com