कई दिन से स्कूल न जाने के कारण मां ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले अपने बेटे को डांटा तो उसने ट्रेन के आगे कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पनकी के सुदंरनगर निवासी अनिल राजपूत का इकलौता बेटा सत्यम राजपूत (12) चौथी कक्षा का छात्र था। वह कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था, जिसकी वजह से उसकी मां ने शाम उसे डांटा था। डांट से नाराज छात्र रात को घर से निकला और पनकी पड़ाव रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूद गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी ।
वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने सत्यम का शव पहचान कर उसके घर सूचना दी। घर वालों का कहना था कि उन्हें नहीं मालूम था कि एक छोटा बच्चा स्कूल न जाने पर पड़ी डांट के कारण इतना बड़ा कदम उठा लेगा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं