विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

इस साल अभी तक डेंगू के कारण देशभर में 12 लोगों की मौत : सरकार

इस साल अभी तक डेंगू के कारण देशभर में 12 लोगों की मौत : सरकार
नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को कहा कि चालू बरसात के मौसम में डेंगू के कारण 12 लोगों की मौत हुई है और अकेले कर्नाटक में इसके कारण पांच लोगों की मौत हो गई है. उसने कहा कि देश में करीब 8,000 ऐसे मामलों की खबर मिली है.

केरल और ओडिशा में अधिकतम संख्या में ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं जहां केरल में 2252 मामले और ओडिशा में 2171 मामले प्रकाश में आए.

जून और जुलाई के महीने में अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, दमन एवं दीव, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू एवं कश्मीर में डेंगू के एक भी मामले की खबर प्राप्त नहीं हुई है.

राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि चालू बरसात के सत्र (जून और जुलाई) के दौरान डेंगू के कुल 7870 मामले की सूचना प्राप्त हुई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरकार, बरसात, डेंगू, कर्नाटक, Dengue, Rain, Central Govt