केरल के कोल्लम जिले के पुत्तिंगल मंदिर में रविवार सुबह 3 बजे के करीब भीषण आग गई। अधिकारियों के मुताबिक, इस भीषण आग के चलते हुए हादसे में 110 लोगों की मौत हो गई जबकि 400 लोग घायल हो गए। कोल्लम के पास स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर में आग लगने की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां का दौरा किया और हालात का जायजा लिया।
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी और गृह मंत्री रमेश चेन्नीतला प्रधानमंत्री को परिसर के पास ले गए और उन्हें घटना की जानकारी दी। यहां दो इमारतों के मलबे बिखरे थे, जिनमें ‘कंबापुरा’ गोदाम शामिल है, जहां पटाखे और आतिशबाजी की चीजें रखी हुई थीं। विस्फोट में ये इमारतें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। प्रधानमंत्री वहां करीब 10 मिनट तक रहे। बाद में चेन्नीतला ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने अज्ञात शवों की जानकारी ली और कहा कि जरूरी होने पर उनकी डीनए जांच कराई जाए।
मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने पीएम मोदी से कहा कि उनकी सरकार घटना को लेकर पहले ही कदम उठा चुकी है। चेन्नीतला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रभावित लोगों को दिए जाने वाले मुआवजे के बारे में भी पूछा। प्रधानमंत्री बाद में घायलों को देखने कोल्लम जिला अस्पताल गए। (मुआवजे संबंधी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
हेल्पलाइन नंबर : 0474 2512344, 949760778, 949730869
मंदिर में उत्सव के दौरान पटाखों में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ। हमारी संवाददाता उमा सुधीर के मुताबिक, डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक इस आग का असर पड़ा है। केरल में पारंपरिक रूप से इस उत्सव में प्रथाओं की समाप्ति के बाद आतिशबाजी की जाती है। मंदिर की छत पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। साथ ही मंदिर का एक हिस्सा भी गिर गया है।
पीएम मोदी और सीएम चांडी ने की मुआवजे की घोषणा..
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चांडी ने घोषणा की है कि मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे और गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मरने वाले लोगों के निकटतम संबंधी को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया।
--- --- ---- --- --- ----
देखें हादसे की खबर से जुड़ा वीडियो
देखें हादसे से जुड़ी तकलीफदेह तस्वीरें
--- --- ---- --- --- ----
हमारी संवाददाता स्नेहा मेरी कोशी के मुताबिक, जिस समय यह हादसा हुआ, वहां 10 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। घायलों को त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। 10 अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की गई है।
कोल्लम जिले के कलेक्टर ए शानामोबल ने NDTV को बताया कि आतिशबाज़ी को लेकर हो रही होड़ यानी Competitive Fireworks की इजाज़त नहीं थी, बावजूद इसके ऐसा हुआ। पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने मंदिर प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना गोदाम ‘कंबापुरा’ में चिनगारियां गिर जाने पर हुई। इसके कारण तड़के साढ़े तीन बजे भारी आवाज के साथ भीषण विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर के दायरे तक सुनी जा सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति के ठप्प हो जाने के कारण पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया और लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह रात के समय धुएं का गुबार उठा। कंक्रीट के परखच्चे उड़कर दूर दूर तक जा गिरे।
एयरफोर्स समेत नौसेना भी जुटी राहत कार्य में...
एयरफ़ोर्स के 4 हेलीकॉप्टर राहत और बचाव के काम में जुटे हुए हैं। इसके अलावा नौसेना भी राहत के काम में जुटी है। NDRF की चार टीमों को चेन्नई में स्टैंडबाई पर रखा गया है। डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द करके उन्हें बुला लिया गया है।
पीएम ने ट्वीट कर दुख जताया...
पीएम मोदी भी ने ट्वीट करके संवेदना व्यक्त की। पीएम ने मौक़े पर राहत के काम में जुटे अधिकारियों को कहा है कि वे प्रोटोकॉल पर नहीं बल्कि बचाव के काम पर ध्यान दें।
मुख्यमंत्री ने कहा- यह सब अचानक हुआ...नौसेना, वायुसेना ने बचाव अभियान में मदद के लिए लगाए हेलीकॉप्टरकेरल के मंदिर अग्निकांड से कांप गया हूं : सचिन तेंदुलकरFire at temple in Kollam is heart-rending & shocking beyond words. My thoughts are with families of the deceased & prayers with the injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं