अहमदाबाद:
राज्य चुनाव आयोग ने गुरुवार को घोषणा की कि गुजरात में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 110 कंपनियां बुलाई गई हैं राज्य चुनाव आयोग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ऐसी प्रत्येक कंपनी में करीब 70 से 80 कर्मी होते हैं। 110 कंपनियों में से, सीएपीएफ की 50 कंपनियां पहले ही राज्य में पहुंच चुकी हैं जबकि 20 अन्य आने वाली हैं।
अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर के नगर निगमों के लिए 22 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 31 जिला पंचायतों, 230 तालुका पंचायतों और 56 नगरपालिका के लिए 29 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर के नगर निगमों के लिए 22 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 31 जिला पंचायतों, 230 तालुका पंचायतों और 56 नगरपालिका के लिए 29 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं