विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2014

गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई 11 राजनैतिक पार्टियों की आज दिल्ली में बैठक

गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई 11 राजनैतिक पार्टियों की आज दिल्ली में बैठक
नई दिल्ली:

दिल्ली में आज 11 अलग-अलग पार्टियां मिलकर एक गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई मोर्चे की नींव रखेंगी। इस मोर्चे में चारों वाम दलों के अलावा नीतीश कुमार की जेडीयू, नवीन पटनायक की बीजेडी, जयललिता की एआईएडीएमके, जेडीएस, समाजवादी पार्टी, असम गण परिषद, झारखंड विकास मोर्चा और पंजाब में मनप्रीत बादल की अगुवाई वाली पंजाब पीपुल्स पार्टी शामिल है।

इस बैठक में शामिल होने वाले नेताओें का मानना है कि देश को अब गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई सरकार की जरूरत है और आने वाले लोकसभा चुनावों में इस मोर्चे की सरकार बनना तय है। साथ ही इन नेताओं ने कहा कि कुछ और दल भी हैं जो कि जल्द ही इस मोर्चे में शामिल हो सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तीसरा मोर्चा, जेडीयू, बीजेडी, एआईएडीएमके, जेडीएस, समाजवादी पार्टी, पंजाब पीपुल्स पार्टी