यह ख़बर 07 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बंगाल के अस्पताल में एक दिन में 103 महिलाओं की नसबंदी, जांच के आदेश

खास बातें

  • मालदा के मानिक चौक में सरकारी ब्लॉक अस्पताल में एक ही दिन में 103 महिलाओं की नसंबदी की गई, जबकि अस्पताल में सिर्फ 60 बिस्तर हैं। सारे नियमों को ताक पर रखकर खुले मैदान में भी ऑपरेशन किए गए, जिसके बाद कई महिलाएं बीमार हो गईं।
मालदा:

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक सरकारी अस्पताल में खुले आसमान के नीचे महिलाओं की नसबंदी करने की वजह से कई महिलाएं बीमार हो गई हैं।

मालदा के मानिक चौक में सरकारी ब्लॉक अस्पताल में एक ही दिन में 103 महिलाओं की नसंबदी की गई, जबकि अस्पताल में सिर्फ 60 बिस्तर हैं। इनमें से 30 महिलाओं के लिए और 30 पुरुषों के लिए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्पताल में सारे नियमों को ताक पर रखकर खुले मैदान में भी ऑपरेशन किए गए। इस दौरान महिलाएं घंटों धूप में रहीं, जिससे करीब एक दर्जन महिलाएं बीमार पड़ गई हैं। इस मामले की जांच के लिए दो-सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जो आज घटनास्थल का दौरा करेगी।