विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

विकलांगों के लिए केंद्र सरकार की नौ‍करियों में उम्र सीमा में मिलेगी 10 वर्ष की छूट

विकलांगों के लिए केंद्र सरकार की नौ‍करियों में उम्र सीमा में मिलेगी 10 वर्ष की छूट
नई दिल्ली: केंद्र सरकार में सीधी भर्ती वाली सेवाओं के मामले में दृष्टि बाधित, बधिर और चलने-फिरने में विकलांग या सेरेब्रल पल्सी के शिकार लोगों को उम्र में दस साल की छूट मिलेगी।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की तरफ से तय किए गए नए नियमों के मुताबिक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लोगों को 15 साल और छूट मिलेगी जबकि अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को 13 साल की छूट हासिल होगी।

नए नियमों के मुताबिक, यह छूट इसी शर्त के साथ मान्य है कि आवेदक की अधिकतम उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। खुली प्रतियोगी परीक्षा में इससे पहले समूह ‘ए’ और ‘बी’ के पदों पर नियुक्ति के लिए अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल छूट (एससी-एसटी) के लिए दस साल और ओबीसी के लिए आठ साल का प्रावधान था।

रोजगार कार्यालयों के माध्यम से समूह ‘सी’ और ‘डी’ के पदों को भरने के लिए अधिकतम उम्र सीमा में दस साल की छूट का प्रावधान था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्र सरकार, सरकारी नौकरी में छूट, विकलांगों को छूट, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, Central Goverment, Central Govt Jobs, Age Relaxation For Disabled People