विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2017

दस और हवाईअड्डों पर हैंड बैग पर नहीं लगाए जाएंगे टैग

देश में 59 हवाई अड्डों की आतंकवादियों और सुरक्षा खतरों से रक्षा करने वाला केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जल्द ही इस नए प्रणाली के लिए अमृतसर, चंडीगढ़, वाराणसी, उदयपुर, नागपुर, मंगलुरु, त्रिची, पुणे और रांची में ट्रायल शुरू करेगा.

दस और हवाईअड्डों पर हैंड बैग पर नहीं लगाए जाएंगे टैग
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: पुणे और रांची हवाईअड्डे सहित देश के 10 और हवाइअड्डों पर जल्द ही घरेलू यात्रियों के हैंड बैग्स पर टैग नहीं लगाए जाएंगे. मौजूदा समय में देश में कुल 17 हवाई अड्डे स्टांप फ्री हैं, जिनमें से चार ने शनिवार को ही इस प्रोटोकॉल को अपने यहां लागू किया है. देश में 59 हवाई अड्डों की आतंकवादियों और सुरक्षा खतरों से रक्षा करने वाला केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जल्द ही इस नए प्रणाली के लिए अमृतसर, चंडीगढ़, वाराणसी, उदयपुर, नागपुर, मंगलुरु, त्रिची, पुणे और रांची में ट्रायल शुरू करेगा.

सीआईएसएफ के महानिदेशक ओ पी सिंह ने बताया, “हम लोग दस और हवाईअड्डों पर ट्रायल शुरू कर रहे हैं. जैसे ही ट्रायल सफल होगा, हम इन हवाईड्डों को इस महीने के अंत में या शुरुआत में स्टांप-फ्री हैंड बैग के तहत ले आएंगे.”

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: