महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहित लागू होने से पहले मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दिए की घोषणा की।
महाराष्ट्र की कांग्रेस इकाई ने बाढ़ ग्रस्त जम्मू एवं कश्मीर में बचाव कार्यों के लिए 20 मोटर बोट की सहायता भेजी।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे और दूसरे नेताओं ने मंगलवार को सहायता और राहत सामग्री विमान के जरिये श्रीनगर रवाना की।
ठाकरे ने कहा, पूरा महाराष्ट्र प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में कश्मीरी भाइयों के साथ है। हम इस आपदा से उन्हें निकालने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने सब लोगों से 9 सितंबर तक राज्य का दौरा स्थगित करने का आग्रह करते हुए यात्रा संबंधी विमर्श जारी किया है। जम्मू एवं कश्मीर में आई भयंकर बाढ़ में अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और गुजरात से सबसे ज्यादा पर्यटक जम्मू एवं कश्मीर घूमने के लिए जाते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं