यह ख़बर 09 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

महाबोधि मंदिर आतंकी हमले में 10 धमाकों की हुई पुष्टि

खास बातें

  • बोधगया में कुल 10 धमाकों की पुष्टि हो गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है जिसका आइकार्ड मंदिर परिसर में मिला है।
गया:

बोधगया में कुल 10 धमाकों की पुष्टि हो गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है जिसका आइकार्ड मंदिर परिसर में मिला है।

तीन बम जिंदा मिले हैं। इन्हें जांच एजेंसियों ने बरामद किया और फिर इन्हें नाकाम किया है।

रविवार तक नौ धमाकों की बात थी लेकिन सोमवार को गृह मंत्री ने भी माना कि दस धमाके हुए हैं। पहला धमाका महाबोधि वृक्ष के पास हुआ। दूसरा, तारादेवी मंदिर के पास; तीसरा दीप घर के पास और चौथा धमाका पीपल के पेड़ के पास हुआ। तीन धमाके तेरगर मठ में हुए और आठवां धमाका सैलानी बस में हुआ। नवां धमाका बुद्ध की मूर्ति के पास हुआ और दसवां धमाका वहां से कुछ दूर बैजूबीघा नाम की जगह पर हुआ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के हमलों को रोकना बहुत मुश्किल है। उनके इस बयान पर राजनीतिक हल्कों में जमकर बयानबाजी हुई।