गया:
बोधगया में कुल 10 धमाकों की पुष्टि हो गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है जिसका आइकार्ड मंदिर परिसर में मिला है।
तीन बम जिंदा मिले हैं। इन्हें जांच एजेंसियों ने बरामद किया और फिर इन्हें नाकाम किया है।
रविवार तक नौ धमाकों की बात थी लेकिन सोमवार को गृह मंत्री ने भी माना कि दस धमाके हुए हैं। पहला धमाका महाबोधि वृक्ष के पास हुआ। दूसरा, तारादेवी मंदिर के पास; तीसरा दीप घर के पास और चौथा धमाका पीपल के पेड़ के पास हुआ। तीन धमाके तेरगर मठ में हुए और आठवां धमाका सैलानी बस में हुआ। नवां धमाका बुद्ध की मूर्ति के पास हुआ और दसवां धमाका वहां से कुछ दूर बैजूबीघा नाम की जगह पर हुआ।
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के हमलों को रोकना बहुत मुश्किल है। उनके इस बयान पर राजनीतिक हल्कों में जमकर बयानबाजी हुई।
तीन बम जिंदा मिले हैं। इन्हें जांच एजेंसियों ने बरामद किया और फिर इन्हें नाकाम किया है।
रविवार तक नौ धमाकों की बात थी लेकिन सोमवार को गृह मंत्री ने भी माना कि दस धमाके हुए हैं। पहला धमाका महाबोधि वृक्ष के पास हुआ। दूसरा, तारादेवी मंदिर के पास; तीसरा दीप घर के पास और चौथा धमाका पीपल के पेड़ के पास हुआ। तीन धमाके तेरगर मठ में हुए और आठवां धमाका सैलानी बस में हुआ। नवां धमाका बुद्ध की मूर्ति के पास हुआ और दसवां धमाका वहां से कुछ दूर बैजूबीघा नाम की जगह पर हुआ।
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के हमलों को रोकना बहुत मुश्किल है। उनके इस बयान पर राजनीतिक हल्कों में जमकर बयानबाजी हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Terror Attack, Prayers For Peace, Bodh Gaya, महाबोधि मंदिर में धमाके, बिहार में धमाके, सीसीटीवी फुटेज, बोधगया में धमाके, बौद्ध मंदिर में धमाका, Blasts In Bodhgaya, Blasts In Boudh Temple, Blasts In Bihar, Blasts In Mahabodhi Temple, CCTV Footage