विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

बुखार के कारण वाराणसी दौरा पूरा न कर पाने पर सोनिया गांधी ने जताया अफसोस, कहा- दोबारा आऊंगी

बुखार के कारण वाराणसी दौरा पूरा न कर पाने पर सोनिया गांधी ने जताया अफसोस, कहा- दोबारा आऊंगी
सोनिया गांधी ने रोड शो के जरिये यूपी में कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज किया
वाराणसी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को तेज बुखार हो जाने के कारण वाराणसी में उनके रोड शो को रोक दिया गया. देर रात को वह वाराणसी से चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली लौट आईं. सोनिया गांधी के दिल्ली हवाई अड्डा पर पहुंचने पर वहां उनकी पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अन्य लोग मौजूद थे.

तबीयत खराब होने की वजह से सोनिया के काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करने का पहले से तय कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. सोनिया गांधी ने वाराणसी का दौरा पूरा न हो पाने पर अफसोस जताया है. उन्होंने कहा है कि वो जल्द ही फिर वाराणसी आएंगी.

पीएम मोदी ने शीला दीक्षित को फोन करके सोनिया गांधी का हालचाल जाना. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर सोनिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.सर्किट हाउस से लेकर इंग्लिशिया लाइन तक आठ किलोमीटर लंबा यह रोड शो करीब तीन घंटे तक चला. रोड शो खत्म होने से कुछ देर पहले लहुराबीर चौराहे पर इस कार्यक्रम को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. बाद में रोड शो सोनिया के बगैर ही आगे बढ़ा. सूत्रों ने बताया कि सोनिया ने बेचैनी की शिकायत की थी और कुछ देर आराम करने के बाद वह रोड शो छोड़ कर चली गईं.



सर्किट हाउस में सोनिया ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मार्च की शुरुआत की और इस पवित्र शहर की गलियों और संकरे मार्गों से सफर तय किया.इस दौरान सोनिया ने SUV पर खड़े होकर हजारों लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. करीब 10 हजार बाइक सवार कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष के कारों के काफिले की अगुवाई कर रहे थे.

इस रोड शो के जरिये यह संकेत दिया गया कि पार्टी यूपी को कितनी अहमियत देती है. मंगलवार सुबह सोनिया गांधी का इंतजार करते हुए राज्य के कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने साफगोई से स्वीकार किया 'हमें यूपी में चमत्कार की जरूरत है.' हालांकि उन्होंने जोड़ा, 'ऐसा पूर्व में भी हो चुका है. यहां तक कि 2014 हमारे विपक्षियों के लिए चमत्कार की तरह था. हम इस बार अपने लिए चमत्कार की उम्मीद लगाए हैं.

कांग्रेस पार्टी इस बार यूपी के चुनाव में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए है. इस बार चुनाव के लिए अपनी टीम को सिरे से कसते हुए वह राज बब्बर को राज्य के पार्टी प्रमुख के रूप में लाई है और शीला दीक्षित को अपना सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है. चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए उसने रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद ली है.
 

कांग्रेस का आरोप है कि वीआईपी संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद वाराणसी विकास के मामले में उपेक्षित है.इस बीच, कांग्रेस के रोड शो को लेकर यूपी के बीजेपी अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'यूपी पहले से ही कांग्रेस मुक्‍त है और कोई रोड शो उनकी मदद नहीं करने वाला.'

यूपी के करीब 21 फीसदी वोटर दलित हैं. बीजेपी शासित राज्‍य गुजरात में इस समुदाय के उमड़े गुस्‍से के बाद कांग्रेस इस वर्ग के समर्थन की उम्‍मीद लगा रही है. देश की सियासत के लिहाज से बेहद महत्‍वपूर्ण यूपी चुनाव में बीजेपी को अपने परंपरागत वोट बैंक, ब्राह्मण और उच्‍च वर्ग के समर्थन को बरकरार रखने के साथ पिछड़ी जातियों और दलितों के समर्थन को भी अपने पक्ष में करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है. पीएम मोदी और उनकी सरकार ने दलितों के मसीहा बीआर आंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम करते हुए इस वर्ग के हितैषी के रूप में खुद को पेश किया था. इस वर्ष की शुरुआत में यूपी में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए पीएम ने दलित वर्ग तक पहुंच बढ़ाने पर खास ध्‍यान रखा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी, सोनिया गांधी, कांग्रेस, रोड शो, उत्‍तर प्रदेश, Varanasi, Sonia Gandhi, Congress, Road Show, UP Polls 2017, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017, यूपी चुनाव 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com