विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2020

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, 1 नागरिक की मौत और 4 घायल

पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में गोलीबारी की.

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, 1 नागरिक की मौत और 4 घायल
पाकिस्तान अक्सर सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है. (फाइल फोटो)
  • पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन
  • पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में 1 नागरिक की मौत
  • भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर:

पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में गोलीबारी की. गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद सलीम अवान (60) के तौर पर की गई है.

अधिकारियों ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार सुबह बिना उकसावे के गोलीबारी की. इसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में चार नागरिक घायल हुए हैं. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.

VIDEO: सेना ने तबाह किए पाकिस्तान के 3 आतंकी लॉन्च पैड

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com