
पाकिस्तान अक्सर सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है. (फाइल फोटो)
श्रीनगर:
पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में गोलीबारी की. गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद सलीम अवान (60) के तौर पर की गई है.
अधिकारियों ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार सुबह बिना उकसावे के गोलीबारी की. इसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में चार नागरिक घायल हुए हैं. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.
VIDEO: सेना ने तबाह किए पाकिस्तान के 3 आतंकी लॉन्च पैड
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)