विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

हर घर में याकूब होने के नारे लगा रहे थे और उसके लिए नमाज़ पढ़ रहे थे रोहित और दोस्त : ABVP नेता

हर घर में याकूब होने के नारे लगा रहे थे और उसके लिए नमाज़ पढ़ रहे थे रोहित और दोस्त : ABVP नेता
हैदराबाद: हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी मामले में पुलिस ने एबीवीपी के नेता सुशील कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। अगस्त में सुशील ने वेमुला और उनके चार दोस्तों के खिलाफ पुलिस में यह कहकर शिकायत की थी कि उन पर इन छात्रों के द्वारा हमला किया गया है और उन्हें पेट में लात भी मारी गई है।

वेमुला की खुदकुशी के बाद सुशील की इस शिकायत को विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों द्वारा कई बार सामने लाया गया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस शिकायत की वजह से ही वेमुला ने खुदकुशी करने का फैसला लिया। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय का यूनिवर्सिटी पर दबाव बनाया जाना भी कहीं न कहीं वेमुला की मौत का कारण है।

'हर घर में याकूब होगा'
वहीं एनडीटीवी से बातचीत में सुशील ने इस मामले में अपने ऊपर लग रहे आरोपों को नकारा है। अगस्त में याकूब मेमन की फांसी के खिलाफ अम्बेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने विरोध-प्रदर्शन किया था और सुशील के मुताबिक 'रोहित वेमुला और उसके दोस्त याकूब मेमन के लिए नमाज़ पढ़ रहे थे।' सुशील कहते हैं 'फांसी के खिलाफ अपनी बात रखना गलत नहीं है, इस तरह की बहस होना ठीक है लेकिन उनका 'हर घर में याकूब होगा' जैसे नारे लगाना काफी विचलित कर देने वाली बात थी।'
 
अम्बेडकर विद्यार्थी संगठन ने अगस्त में याकूब की फांसी के खिलाफ विरोध दर्ज किया था

वेमुला के बारे में अपनी राय रखते हुए सुशील ने कहा 'रोहित ऐसा लड़का नहीं था जो इतनी आसानी से खुदकुशी का रास्ता अपना ले। हम सब नहीं समझ पा रहे हैं कि वह किस बात से अवसाद में चला गया। हमें भी इस सवाल का जवाब चाहिए और इसके लिए कड़ी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सज़ा भी मिलनी चाहिए।' रोहित के खुदकुशी करने के हालात पर सवाल खड़ा करते हुए सुशील ने कहा कि 'जब वह अवसाद में था तब उसके दोस्त क्या कर रहे थे?'

अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि कुमार ने फेसबुक पर वेमुला और उसके दोस्तों को 'गुंडे' कहकर संबोधित किया था जिसके बाद वह सभी एबीवीपी के इस नेता से मिलने पहुंचे थे। यह जानकारी देते हुए सुशील ने बताया कि इसी दौरान उन पर हमला किया गया जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हो गए। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक वह दो दिन बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे जब उनका एपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था लेकिन सुशील की मानें तो वह उसी रात अस्पताल पहुंच गए थे।

दिसंबर में वेमुला और उनके चार साथियों को सस्पेंड कर दिया गया था जिसके बाद उनके क्लास और कैंपस के दूसरे इलाकों में आने जाने पर प्रतिबंध लग गया था। एक महीने बाद वेमुला ने खुदकुशी कर ली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद यूनिवर्सिटी खुदकुशी मामला, रोहित वेमुला, दलित छात्र आत्महत्या, Hyderabad University, Hyderabad University Suicide, Dalit Student Suicide, अम्बेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com