विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2016

हैदराबाद : 'सिर कलम' करने वाली टिप्पणी को लेकर रामदेव के खिलाफ केस दर्ज

हैदराबाद : 'सिर कलम' करने वाली टिप्पणी को लेकर रामदेव के खिलाफ केस दर्ज
योगगुरु रामदेव (फाइल फोटो)
हैदराबाद: 'भारत माता की जय' नारे को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव की टिप्पणी के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। रामदेव ने कहा था कि 'भारत माता की जय' का नारा नहीं लगाने पर वह लाखों लोगों का सिर कलम कर सकते हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के छात्र और शहर स्थित दर्सगाह जिहाद-ओ-शहादत के कार्यकर्ता मोहम्मद बिन उमर की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (जानबूझकर, दुर्भावना से धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला कृत्य करना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

यूट्यूब पर भाषण का वीडियो देख की शिकायत
सहायक पुलिस आयुक्त एम श्रीनिवास राव ने बताया कि उमर ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो क्लिप देखा है, जिसमें रामदेव एक खास समुदाय को धमकी दे रहे हैं। राव ने बताया, 'हमलोग मामले में आगे की जांच कर रहे हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हरेभरे हैदराबाद शहर को मिली “2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड” की मान्यता
हैदराबाद : 'सिर कलम' करने वाली टिप्पणी को लेकर रामदेव के खिलाफ केस दर्ज
हाईकोर्ट के रिटायर जज के आवास पर घरेलू हिंसा का वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर वायरल
Next Article
हाईकोर्ट के रिटायर जज के आवास पर घरेलू हिंसा का वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com