हॉकी इंडिया (एचआई) ने अगले महीने भुवनेश्वर में होने वाले ओलिंम्पिक क्वालीफायर के लिए शुक्रवार को महिला एवं पुरुष टीमों का ऐलान कर दिया है. ओलिम्पिक क्वालीफायर मैच एक और दो नवंबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे. पुरुष टीम की कप्तानी मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है, जबकि रानी रामपाल को महिला टीम की कप्तान बनाए रखा गया है. एस.वी सुनील को पुरुष टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि गोलकीपर सविता को महिला टीम में रानी की नायब के रूप में चुना है. वर्ल्ड नंबर-5 पुरुष हॉकी टीम का सामना वर्ल्ड नंबर-22 रूस से होगा, जबकि महिला टीम वर्ल्ड नंबर-13 अमरीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. वर्ल्ड नंबर-9 भारतीय महिला टीम ने तकरीबन एक साल पहले अमरीका के खिलाफ मैच खेला था जो 1-1 से ड्रॉ रहा था पुरुष टीम में पीआर. श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक के रूप में दो गोलकीपर चुने गए हैं.
It's official! Here's a look at our Captains @imranirampal and @manpreetpawar07 from today's press-conference for the @FIH_Hockey Olympic Qualifiers Odisha on 1st and 2nd November 2019 at the Kalinga Stadium, Bhubaneswar!#IndiaKaGame #RoadToTokyo #Tokyo2020 #GiftOfHockey pic.twitter.com/P5MgbXrABn
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 18, 2019
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में सड़क हादसे में हॉकी के 4 राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौत, 3 गंभीर
एक बयान में पुरुष टीम के कोच ग्राहम रीड ने कहा, "बेल्जियम के अच्छे दौर के बाद सर्वश्रेष्ठ 18 खिलाड़ी चुनना हमारे लिए चुनौती थी. हमने एक संतुलित टीम चुनी है जिसमें हमारे पास कई विकल्प हैं. अब हमें रूस के खिलाफ रणनीति बनाने पर ध्यान देना है और यह बात सुनिश्चित करनी है कि एक और दो तारीख को मैदान पर हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारें." महिला टीम हाल ही में ग्रेट ब्रिटेन के दौर से लौटी है, जहां पांच मैचों की सीरीज में उसने तीन मैच ड्रॉ खेले थे जबकि एक में हार और एक में जीत भारत के हिस्से आई थी. चयनकर्ताओं ने उस टीम को बरकरार रखा है.
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे भारतीय जूनियर टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बनाई फाइनल में जगह
महिला टीम के कोच शुअर्ड मरेन ने कहा, "इंग्लैंड दौरे पर हमारी जो टीम गई थी हमें उसे बरकरार रखा है. हमारी टीम में काफी संतुलन है. साथ ही खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण भी है. टोक्यो ओलिंपिक खेलने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हमारे लिए यह जरूरी है कि हम उन खिलाड़ियों के साथ अपनी लय बनाए रखें जो इंग्लैंड दौरे पर हमारे साथ थीं." दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
महिला टीम : रानी रामपाल (कप्तान), सविता (उप-कप्तान/गोलकीपर), रजनी इतिमारपु, दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, रीना खोखर, सलिमा टेटे, सुशील चानु, निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो, वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेइसियामी, नवजोत कौर और शर्मिला देवी.
VIDEO: काफी दिन पहले एनडीटीवी ने भारतीय महिला एवं पुरुष कप्तानों से खास बात की थी.
पुरुष टीम : मनप्रीत सिंह (कप्तान), एस.वी. सुनील (उप-कप्तान), कृष्णा बहादुर पाठक, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंदर कुमार, गुरिंदर सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, अक्षदीप सिंह, रमनदीप सिंह और सिमरनजीत सिंह।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं