बच्चे को कामयाब होता हर माता-पिता का सपना होता है. लेकिन वह ऐसा होते देख पाए यह हर किसी की किस्मत में नहीं होता. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के उस सुपरस्टार के साथ हुआ, जिनके फिल्मों की दुनिया में आने से पहले उनके पेरेंट्स का साया उनके सिर से उठ गया. वहीं उन्होंने टिकटें बेची और 50 रुपए पहली कमाई की. लेकिन अब उनका नेटवर्थ कई स्टार्स को पीछे छोड़ चुका है और वह दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल होते हैं और उनका भारत में कमाई का आंकड़ा सबसे ऊपर है.
यह और कोई नहीं सुपरस्टार शाहरुख खान हैं, जो आज अपना 58वां बर्थडे मना रहे हैं. वह आज करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उनके माता-पिता यानी लतीफ फातिमा खान और मीर ताज मोहम्मद खान का उनके फिल्मों में आने से पहले निधन हो गया था. इसके चलते वह बेटे की कामयाबी नहीं देख पाए.
इस बारे में शाहरुख खान ने कई बार जिक्र किया है. वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मां के आखिरी दिनों को याद किया था जब वह आईसीयू में एडमिट थी. उस वक्त उन्हें बड़ों ने सलाह दी कि वो दुआ करते रहें. दुआ कबूल होगी तो मां ठीक हो जाएगी. शाहरुख खान लगातार दुआ करते रहे. कुछ ही देर बाद डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें आईसीयू में जाना चाहिए. मां के पास जाने की जगह शाहरुख खान दुआ ही करते रहना चाहते थे. उन्हें लगा कि ऐसा करे तो मां ठीक होगी. लेकिन घर के लोगों ने समझाया कि आखिरी वक्त में मां के पास जाना जरूरी है. उसके बाद शाहरुख खान मां के पास गए.
शाहरुख खान ने दीवाना फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन इससे पहले वह टीवी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं. जबकि शाहरुख खान एक समय में थिएटर में टिकट बेचने का काम किया करते थे, जहां से उनकी 50 रुपए की कमाई हुआ करती थी. वहीं आज उनका नेटवर्थ 6300 करोड़ है और वह 2024 में भारत के सबसे अमीर एक्टर हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान बेटी सुहाना खान के साथ किंग में नजर आने वाले हैं, जिसका ऐलान फैंस को उनके बर्थडे पर बेसब्री से है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं