
पीएम मोदी ने एक रैली में कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्टार प्रचारकों की रैली के साथ अखबार, टीवी हर जगह बीजेपी के विज्ञापन छाए
कांग्रेस के विज्ञापन, पोस्टर कम, साथ ही कार्यकर्ताओं की भी कमी
वॉर रूम चलाने के लिए भी कांग्रेस के पास पर्याप्त लोग नहीं
यह भी पढ़ें : पटेल का चेला हूं, झुकूंगा नहीं, पुतले फूंककर मुझे रोक नहीं पाएगी कांग्रेस : पीएम मोदी
दूसरी तरफ कांग्रेस है, जिसका न तो टीवी पर और ना ही अखबारों में ज्यादा विज्ञापन हैं और न ही सड़कों पर ज्यादा पोस्टर. कांग्रेस का वॉर रूम चलाने के लिए भी लोगों का टोटा है. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सहयोगियों का कहना है कि वे हेलीकॉप्टर अफोर्ड नहीं कर सकते, इसलिए 83 साल की उम्र में वीरभद्र को सड़क के रास्ते चुनाव प्रचार करना पड़ रहा है. शनिवार को पीएम मोदी ने भी तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में अपनी हार मान ली है, इसलिए उसके वरिष्ठ नेता राज्य में चुनाव प्रचार से दूर हट गए हैं और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को उनकी तकदीर के हवाले छोड़ दिया गया है. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया और उसकी तुलना दीमक से की. उन्होंने लोगों से चुनाव में कांग्रेस को मिटा देने का आह्वान किया. वहीं, कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी पर पैसे की ताकत के इस्तेमाल का आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी बोले, जिन्होंने हिमाचल को लूटा है, उनकी विदाई का समय आ गया है
कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं को चुनिंदा तरीके से निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है और अपने बेतहाशा संसाधनों के दम पर राज्य में भड़कीला चुनाव प्रचार कर रही है. वहीं बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के बेटे और पार्टी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राहुल की सोची-समझी रणनीति है कि पुरानी पीढ़ी के कांग्रेस नेता नाकाम साबित हों...ताकि वह इसकी जगह अपनी टीम को आगे कर सकें.
VIDEO : हिमाचल में प्रचार में बीजेपी आगे...
वजह चाहे जो भी हो, हिमाचल में वीरभद्र पहाड़ के लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता को भुनाने को कोशिश करते हुए बीजेपी के बड़े और महंगे अभियान का जवाब देने का प्रयास कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं