
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक ही चरण में हो रहा मतदान, वोटिंग जारी
नई दिल्ली:
हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए 9 नवंबर यानी आज वोटिंग हो रही है. चुनाव में 62 विधायकों समेत कुल 337 उम्मीदवारों की एड़ी चोटी की मेहनत दांव पर लगी है. राज्य में कड़ा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है. आइए एक नजर देखें राज्य में चुनावी चहल- पहल के कुछ दृश्य :

आइए सबसे पहले मिलें बुजुर्ग महिला बर्फी देवी से जो समीरपुर निवासी हैं और वोटिंग खुलने के तुरंत बाद वोट करने वालों में यह भी शामिल रहीं.
वीरभद्र सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य ने शिमला में डाला वोट. 
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बिलासपुर में वोटिंग सेंटर में वोट डाला. एक के बाद कई नेता भी वोटिंग करने के लिए घरों से निकले हैं और मतदान कर रहे हैं. 
यह शिमला की तस्वीर है. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 'रिकॉर्ड संख्या' में मतदान करने की अपील की है.
बीजेपी की ओर राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदार प्रेम कुमार धूमल और बीजेपी के नेता हमीरपुर से एमपी अनुराग ठाकुर ने भी अपना- अपना वोट डाला.
इसी के साथ बता दें कि वर्तमान में राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के क्रमश: 35 और 28 विधायकों के साथ चार निर्दलीय हैं और एक सीट खाली है. चुनावों में 180 से ज्यादा निर्दलीय और कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा बागी मुकाबले में हैं. कुल 50,25,941 योग्य मतदाता हैं. राज्य में 7,525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के 17,850 कर्मियों के अलावा केंद्रीय अर्द्धसैन्य बल की 65 कंपनियां तैनात की गयी है.

आइए सबसे पहले मिलें बुजुर्ग महिला बर्फी देवी से जो समीरपुर निवासी हैं और वोटिंग खुलने के तुरंत बाद वोट करने वालों में यह भी शामिल रहीं.


केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बिलासपुर में वोटिंग सेंटर में वोट डाला. एक के बाद कई नेता भी वोटिंग करने के लिए घरों से निकले हैं और मतदान कर रहे हैं.

यह शिमला की तस्वीर है. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 'रिकॉर्ड संख्या' में मतदान करने की अपील की है.

इसी के साथ बता दें कि वर्तमान में राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के क्रमश: 35 और 28 विधायकों के साथ चार निर्दलीय हैं और एक सीट खाली है. चुनावों में 180 से ज्यादा निर्दलीय और कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा बागी मुकाबले में हैं. कुल 50,25,941 योग्य मतदाता हैं. राज्य में 7,525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के 17,850 कर्मियों के अलावा केंद्रीय अर्द्धसैन्य बल की 65 कंपनियां तैनात की गयी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं