World Cancer Day 2020: पूरी दुनिया में 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. इस बार विश्व कैंसर दिवस 2020 की थीम (World Cancer Day 2020 Theme) आई एम एंड आई विल (I Am and I Will) रखी गई है. 1933 में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जरलैंड में जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया था. ब्रेस्ट कैंसर सबसे खतरनाक कैंसर में से एक है, जो ज्यादातर महिलाओं को होता है. ब्रेस्ट कैंसर के कारण (Causes Of Breast Cancer) और लक्षणों को पहचानना सबसे जरूरी होता है. ब्रेस्ट कैंसर में कैंसर सेल्स ब्रेस्ट के टिश्यूज में बनती हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर का कारण बनती है. ब्रेस्ट के सेल्स से शुरू होकर ब्रेस्ट कैंसर आसपास के टिश्यूज (Tissues) और पूरे शरीर में फैल सकता है. ब्रेस्ट कैंसर का कारण यातायात के दौरान होने वाला वायु-प्रदूषण हो सकता है. हम यहां आपको बताएंगे कि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Symptoms Of Breast Cancer) क्या होते हैं और ब्रेस्ट कैंसर के उपाय (Remedy For Breast Cancer) क्या हैं. भारत में सबसे कॉमन कैंसर में से ब्रेस्ट कैंसर भी एक है. कई लोग कैंसर होने को ही जीवन का अंत समझ लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कैंसर का इलाज (Treatment Of Cancer) संभव है.
World Cancer Day 2020: भारत में फैलने वाले ये हैं तीन सबसे कॉमन कैंसर और जानें इस साल की थीम
लोग कई तरह के सवाल करते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर का इलाज (Treatment Of Breast Cancer) क्या है, ब्रेस्ट कैंसर की पहचान कैसे करें. ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को पहचानने के बाद तुरंत इसके उपाय के लिए डॉक्ट से संपर्क करें. ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और उपाय की जानकारी यहां दी गई है. साथ ही वर्ल्ड कैंसर डे की थीम ((World Cancer Day Theme) भी जानें...
कब और क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस
विश्व कैंसर दिवस दुनियाभर में 4 फरवरी को मनाया जाता है. कैंसर की पहचान और रोकथाम के लिये कैंसर से बचाव के उपाय लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है.
Cancer Myths And Facts | कैंसर से जुड़े 10 मिथक! एक्सपर्ट से जानें फैक्ट्स | Watch Video
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण | Symptoms Of Breast Cancer
1. ब्रेस्ट के आकार में बदलाव महसूस होना,
2. ब्रेस्ट या बांह के नीचे की ओर गांठ महसूस होना.
3. ब्रेस्ट को दबाने पर दर्द होना.
4. ब्रेस्ट में सूजन आ जाना.
5. ब्रेस्ट की स्किन में रेडनेस.
6. निप्पल्स से खून आना.
प्याज है ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए गजब का सुपरफूड! जानें डाइबिटीज में कैसे खाएं
ब्रेस्ट कैंसर के कारण | Causes Of Breast Cancer
1. स्तनपान न कराना
2. वजन ज्यादा होना और अक्सर शराब का सेवन करना.
3. अनुवांशिक रूप से भी स्तन कैंसर की बीमारी होना संभव है.
4. ब्रेस्ट पर गांठ होना.
5. वक्त से पहले मासिक धर्म होने से भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है.
6. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बच्चे पैदा न करना
7. ज्यादा उम्र में पहला बच्चा होना.
स्तन कैंसर को रोकने के उपाय | Ways To Prevent Breast Cancer
1. एक्सरसाइज और योगा को नियमित तौर पर करें.
2. सूर्य के तेज किरणों के प्रभाव से बचें.
3. धूम्रपान और नशीले पदार्थों का सेवन न करें.
4. नमक का ज्यादा सेवन न करें.
5. रेड मीट के अधिक सेवन से बचें.
6. गर्भनिरोधक गोलियों का लगातार सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.
7. स्तनपान कराएं.
8. जरूरत से ज्यादा वजन न बढ़ने दें
और खबरों के लिए क्लिक करें
ये योगासन पेट दर्द, कब्ज और एसिडिटी का है रामबाण इलाज! इस नेचुरल तरीके से मिलेगा जबरदस्त फायदा
वजन घटाने के लिए नाश्ते से पहले करें ये एक्सरसाइज, पेट की चर्बी भी होगी कम!
अब वजन घटाने के लिए डाइटिंग की जरूरत नहीं! ये 6 ट्रिक्स आसानी से घटाएंगी आपका मोटापा
क्यों होते हैं बच्चों के पेट में कीड़े? जानें पेट में कीड़े होने के लक्षण और घरेलू उपाय
चिड़चिड़ापन और भूलने की बीमारी अल्जाइमर का हो सकती है संकेत! जानें अल्जाइमर के लक्षण, कारण और इलाज!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं