आए दिन हम चाकू से, टूटे कांच से या अन्य नुकीली चीजों से होने वाले छोटे-मोटे कट्स का सामना करते ही हैं. अगर इन कट्स को सही तरीके से फर्स्ट एड दिया जाए तो ये कोई ज़्यादा बड़ी मुसीबत नहीं बनते. आइए जानते हैं ऐसे ही घरेलू उपचारों के बारे में-
हल्के कट्स या घाव
जैसे ही आपको कहीं कोई छोटा घाव या कट लगे सबसे पहले उसे साबुन से साफ करें. घाव से बाहर आते खून को रोकने का जल्द से जल्द उपाय करें ताकि कोई इंफेक्शन ना हो पाए.
जानी मानी त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण लोहिया सेठी कहती हैं कि ऐसे छोटे-मोटे घाव और कट्स से निपटने का सबसे प्रभावी तरीका इन पेट्रोलियम जेली और सनस्क्रीन का इस्तेमाल. जहां जेली घाव ठीक करने में मदद करती है वहीं सनस्क्रीन कट को दाग बनने से रोकती है. वे आगे कहती हैं कि हमें उस एरिया को रगड़ने और खरोचने से बचना चाहिए. और घाव लाल होने या सूजन होने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
पेट्रोलियम जेली घाव को तर रखने में मदद करता है ताकि शुष्क होने के कारण वहां खारिश ना हो. पेट्रोलियम जेली कट के पूरी तरह ठीक होने तक उसपर लगाया जाना चाहिए. कोशिश करें की जेली किसी जार की बजाय ट्यूब से इस्तेमाल की जाए ताकि इंफेक्शन होने का ख़तरा कम रहे.
घाव से बहते खून को रोकने के लिए किसी खीसे या फिर हल्के कपड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है. कपड़े से घाव के मुंह को दबाकर रखें और जबतक खून बहना बंद नहीं हो जाए उसे वैसे ही रहने दें.
खून रुकने के बाद घाव साफ करके उस एक साफ बैंडेज लगाएं. ताकि घाव का बचाव हो सके और कट दोबारा ना खुल पाए. बैंडेज को प्रतिदिन बदले और कट को उसके पूरी तरह ठीक होने तक ढ़क कर ही रखें.
हालांकि ऐसे छोटे घाव उतने पीड़ादायक नहीं होते की अन्य किसी दवाई की आवश्यकता हो लेकिन अधिक पीड़ा की स्थिति में आप बाहर से पेनकिलर्स का सेवन कर सकते हैं.
हां, अगर आपको किसी जंग वाले सामान से चोट लगी हो और आपने टेटनेस का टीकाकरण काफी समय से नहीं करवाया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाकर इस टीके को लगवाना चाहिए.
वैसे तो आमतौर पर ऐसे घाव एक हफ़्ते में ठीक हो जाते हैं. लेकिन अगर घाव गहरा हो या फिर ख़ून का बहना बंद ना हो रहा हो ऐसे में तुरंत आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं