विज्ञापन

National Eye Donation Fortnight 2025: आंखों के लिए 20-20-20 का नियम क्या है? जानिए कौन लोग कर सकते हैं नेत्रदान?

National Eye Donation Fortnight 2025: नेशनल आई डोनेशन फोर्टनाइट 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य नेत्रदान को बढ़ावा देना है, आइए ऐसे में जानते हैं कि नेत्रदान कौन- कौन कर सकता है.

National Eye Donation Fortnight 2025: आंखों के लिए 20-20-20 का नियम क्या है? जानिए कौन लोग कर सकते हैं नेत्रदान?
National Eye Donation Fortnight के बारे में जानें सबकुछ.

National Eye Donation Fortnight 2025: भारत में हर साल 25 अगस्त से 8 सितंबर तक "नेशनल आई डोनेशन फोर्टनाइट" मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को नेत्रदान के लिए अपनी आंखें दान करने के प्रोत्साहित करना है और इसके बारे में जागरूकता बढ़ाना है. हम सभी जानते हैं आंखें हमारे शरीर का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा है और जो लोग अपनी आंखों की रोशनी खो बैठते हैं, उनके लिए नेत्रदान किसी वरदान से कम नहीं है. आइए ऐसे में जानते हैं कि इस दिन की शुरुआत कब हुई थी.  

नेशनल आई डोनेशन फोर्टनाइट कब से मनाया जा रहा है| When is National Eye Donation Fortnight being celebrated

नेशनल आई डोनेशन फोर्टनाइट हर साल 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जाता है ताकि लोगों को कॉर्नियल अंधेपन (corneal blindness) के बारे में शिक्षित किया जा सके. बता दें, नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए ये दिन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा पहली बार 1985 में मनाया गया था.

ये भी पढ़ें- सिर्फ गाजर ही नहीं आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए ये 5 चीजें भी खानी चाहिए

नेत्रदान के लिए सही समय क्या है? |What is the golden time for eye donation?

मेडिकल साइंस के अनुसार, नेत्रदान मृत्यु के 6 घंटे के भीतर होना चाहिए. इसी के साथ बता दें, कोई भी व्यक्ति प्रत्यारोपण के लिए अपनी आंखें दान कर सकता है, चाहे उसकी उम्र, लिंग कुछ भी हों. यहां तक कि जो लोग चश्मा पहनते हैं, मोतियाबिंद की सर्जरी करवा चुके हैं या डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं, वे भी अपनी कॉर्निया दान कर सकते हैं.  इसी के साथ बता दें, पहला सफल कॉर्नियल प्रत्यारोपण साल 1905 में किया गया था, और पहला नेत्र बैंक (Eye Bank) साल 1944 में स्थापित किया गया था.

आंखों के लिए 20 20 20 नियम क्या है? | What is the 20 20 20 rule for eyes?

20-20-20 नियम आंखों पर पड़ने वाले तनाव को रोकने का एक सरल तरीका है, खासकर लंबे समय तक स्क्रीन पर देखने से आंखों पर काफी जोर पड़ता है. इसमें हर 20 मिनट में 20 सेकंड का ब्रेक लेकर कम से कम 20 फीट दूर किसी चीज को देखना शामिल है. बता दें, ये नियम आंखों की थकान, धुंधली दृष्टि को रोकने में मदद करता है और स्वस्थ दृष्टि को बढ़ावा देता है. 

धूम्रपान करने वालों को खांसी की दिक्कत क्यों होती है?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com