विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2019

How To Get Rid Of Gas Pain: गैस की समस्या से तुरंत राहत दिलाएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे

How to Relieve Gas Pain Fast: कई बार आपको भूख तो बहुत लगी होती है, लेकिन आप खा कुछ नहीं पाते. वजह होती है पेट की गैस, पेट में भारीपन या पेट में होने वाली जलन. पेट की गैस या एसिडिटी का रामबाण इलाज अक्सर लोग तलाशते हैं. पेट की गैस की अचूक दवा कौन सी है यह भी अक्सर पूछा जाता है.

How To Get Rid Of Gas Pain: गैस की समस्या से तुरंत राहत दिलाएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे
5 आसान घरेलू उपाय जो पेट की गैस, भारीपन और अफरा से तुरंत राहत दिलाएंगे...

How to Relieve Gas Pain Fast: कई बार आपको भूख तो बहुत लगी होती है, लेकिन आप खा कुछ नहीं पाते. वजह होती है पेट की गैस, पेट में भारीपन या पेट में होने वाली जलन. पेट की गैस या एसिडिटी का रामबाण इलाज अक्सर लोग तलाशते हैं. पेट की गैस की अचूक दवा कौन सी है यह भी अक्सर पूछा जाता है. पेट की गैस या अफरा (Heartburn and Gas) कई बार इतना परेशान कर देता है कि उससे तुरंत राहत पाने के लिए आप उपाय तलाशने लगते हैं. पेट की गैस या भारीपन से राहत पाने के लिए अक्सर हम घरेलू नुस्खों (Home Remedies For Gas) का इस्तेमाल करते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 5 आसान घरेलू उपायों के बारे में जो पेट की गैस, भारीपन और अफरा से तुरंत राहत दिलाएंगे...

Diabetes: डायबिटीज को करना है कंट्रोल तो अपनाएं ये नुस्खे, असर देख रह जाएंगे हैरान!

पेट की गैस के 5 अचूक घरेलू उपाय (Top 5 Home Remedies For Gas Pain)

1. हींग दूर करेगी पेट की गैस 

Acidity Problem: हींग का इस्तेमाल आपने खाने में खूश्बू लाने के लिए खूब किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पेट की गैस का रामबाण इलाज साबित हो सकती है. जी हां, आपको करना बस यह है कि 1 गिलास गर्म पानी में हींग मिलाकर पी लें. 

Blood Pressure: लहसुन है ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए असरदार! कैसे खाएं लहसुन जानें इसके फायदे

2. गैस से तुरंत राहत दिला सकता है लहसुन

लहसुन के फायदों के बारे में तो हम कई बार बात कर ही चुके हैं. लहसुन सेहत के लिए कई मायनों में फायदेमंद हे. यह गैस की समस्या से भी राहत दिला सकता है. आपको करना बस यह है कि लहसुन को धनिया और जीरा के साथ उबाल कर पिएं. इससे खाने के बाद होने वाली गैस की समस्या दूर होगी.

Diabetes Diet: सर्दियों में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करेगी ये चीज, आज ही करें आहार में शामिल

4. पेट की गैस दूर करने के लिए इस्तेमाल करें अदरक

पेट से जुड़ी समस्याओं में अदरक काफी मददगार साबित हो सकती है. खासकर गैस की समस्या में. अगर आप गैस से परेशान हैं और इससे तुरंत राहत चाहते हैं, तो अदरक के टुकडे को देसी घी में भून कर खा लें. यह फायदेमंद साबित हो सकता है.

Winter Hair Care: सर्दियों में झड़ने लगे हैं बाल? जानें कैसे करें बालों की देखभाल

5. काली मिर्च भी दिलाएगी पेट की गैस से राहत

अब पेट की गैस से दर्द कहीं भी उठ सकता है. तो अगर आप परेशान हैं, तो अपने खाने में काली मिर्च का इस्तेमाल करें. यह काफी हद तक पेट में गैस की समस्या को पैदा नहीं होने देगा.

और खबरों और घरेलू नुस्खों के लिए क्लिक करें.

Ayurvedic Remedies: डायबिटीज को दूर भगा देंगी ये 4 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां

Belly Fat Diet: 6 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां, जो घटाएंगी पेट की चर्बी और मोटापा

हाइट बढ़ाने के 5 घरेलू नुस्खे, जो बढ़ाएं लंबाई

खांसी, सर्दी-जुकाम से राहत दिलाएगी यह एक चीज, पढ़ें जुकाम से बचाव के 4 घरेलू नुस्खे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com