Estrogen And Alcohol Craving: चूहों पर किए गए एक प्रीक्लिनिकल अध्ययन में सोमवार को सामने आया कि एस्ट्रोजन का बढ़ा लेवल महिलाओं को शराब का आदी बना सकता है. वेइल कॉर्नेल मेडिसिन के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में एक प्रीक्लिनिकल अध्ययन के अनुसार, महिला सेक्स हार्मोन एस्ट्रोजन महिलाओं के शराब सेवन की प्रवृत्ति को कंट्रोल करता है. नेचर कम्युनिकेशन्स पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में खुलासा हुआ है कि एस्ट्रोजन का हाई लेवल महिलाओं में बहुत ज्यादा शराब की प्रवृत्ति बढ़ाता है और ये खोज उनके बर्ताव को समझने में मदद कर सकती है.
महिलाओं के शराब पीने के पीछे छुपे हुए कारण
विश्वविद्यालय में फार्माकोलॉजी की एसोसिएट प्रोफेसर और वरिष्ठ लेखक डॉ. क्रिस्टन प्लील ने कहा, "महिलाओं में शराब पीने के व्यवहार के पीछे क्या कारण है, इसके बारे में हम बहुत कम जानते हैं, क्योंकि शराब के सेवन के ज्यादातर अध्ययन पुरुषों पर किए गए हैं."
फिर भी हाल के अध्ययनों से पता चलता है कि महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में शराब का ज्यादा सेवन किया है. प्लील ने कहा कि इस बहुत ज्यादा सेवन के कारण वे पुरुषों की तुलना में शराब के नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें: पेट की गंदगी निकालने का कारगर घरेलू नुस्खा, रात में सोने से पहले कर लें ये काम, सुबह अपने आप साफ होने लगेगा पेट
विशेषज्ञ ने कहा, "कई अध्ययनों से पता चलता है कि शराब पीने की आदत शराब के हानिकारक प्रभावों को बढ़ाती है." उन्होंने कहा कि इन निष्कर्षों से महिलाओं में अल्कोहल यूज डिसऑर्डर के इलाज के लिए नए तरीके खोजे जा सकते हैं.
चूहों पर किया गया शोध
टीम ने एस्ट्रोजन की संभावित भागीदारी का आकलन करने के लिए सबसे पहले मादा चूहों के ओस्ट्रस चक्र (महिलाओं में मासिक धर्म चक्र के समान) के दौरान हार्मोन लेवल की निगरानी की और फिर उन्हें शराब दी.
नतीजों से पता चला कि महिलाओं में सर्कुलेटिंग एस्ट्रोजन का हाई लेवल उन्हें उन दिनों की तुलना में बहुत ज्यादा शराब पीने के लिए प्रेरित करता है, जब उनका एस्ट्रोजन कम होता है.
यह भी पढ़ें: फिटनेस कोच ने बताए खाली पेट नींबू पानी पीने से क्या होता है? फायदे जान आप भी पीना शुरू कर देंगे
चूहों ने एस्ट्रोजन बढ़ने पर शराब का ज्यादा सेवन किया
डॉ. क्रिस्टन प्लील ने बताया, "जब एक फीमेल शराब की बोतल से पहला घूंट लेती है, तो उसके न्यूरॉन्स बेकाबू हो जाते हैं. अगर वह हाई-एस्ट्रोजन अवस्था में हो, तो वे और भी ज्यादा बेकाबू हो जाते हैं." उन्होंने अध्ययन के आधार पर बताया कि एक्स्ट्रा न्यूरल एक्टिविटी का असर चूहों पर दिखा. साफ हुआ कि जब एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ा तो उन्होंने शराब का बहुत ज्यादा सेवन किया. खासतौर पर शराब शुरुआती 30 मिनट के भीतर यह प्रवृत्ति साफ दिखी.
Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं