विज्ञापन

यशस्वी जायसवाल नहीं, ग्रीम स्मिथ ने इस युवा खिलाड़ी को बताया भविष्य का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज

Graeme Smith on Future Star of World Cricket, ग्रीम स्मिथ ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो भविष्य का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मान रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल नहीं, ग्रीम स्मिथ ने इस युवा खिलाड़ी को बताया भविष्य का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज
Graeme Smith react Future Star of World Cricket

Graeme Smith on Sam Konstas: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसने वर्तमान क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से खलबली मचा दी है. स्मिथ ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के बल्लेबाज सैम कोंस्टस की बल्लेबाजी को लेकर बात की, स्मिथ ने माना कि बॉक्सिंग टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर दुनिया को चौंका दिया था. कोंस्टस ने दिखाया है कि एक युवा क्रिकेटर क्या कर सकता है और कैसे टेस्ट क्रिकेट को बदल कर रख सकता है. 

पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ने अपनी बात रखते हुए कहा, "मेरे बेटे सैम कोंस्टस की बल्लेबाजी की तारीफ कर रहे थे, उन्होंने उसकी पारी नहीं देखी लेकिन इंटरनेट पर उन्होंने देखा, और उन्हें उनकी बल्लेबाजी खूब पसंद आई. ग्रीम स्मिथ ने आगे कहा,  "सैम कोंस्टस जैसे बल्लेबाज आने से टेस्ट क्रिकेट और भी रोमांचक हो गया है. क्रिकेट फैन्स ऐसी क्रिकेट टेस्ट में भी देखना चाहते हैं, खासकर युवा टेस्ट को भी अब पसंद कर रहे हैं, इसका प्रमुख कारण ऐसे खिलाड़ियों का टेस्ट में खेलना है. "

ग्रीम स्मिथ ने सैम कोंस्टस को लेकर ये भी कहा कि, "मैं यदि अपने करियर की बात करूं तो मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि पहले ही गेंद से मैं, ग्लेन मैक्ग्राथ, ब्रेट ली  और जेसन गिलेस्पी को छक्का मारूंगा. मैं ऐसा सोच भी नहीं सकता था. अब क्रिकेट बदल चुका है. पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ने आगे कहा मुझे पूरा यकीन है कि सैम कोंस्टस  की पारी ने भारतीय खेमे में खलबली मचा दी होगी. वह आक्रमक बल्लेबाज औऱ विश्व क्रिकेट का फ्यूचर है."

सैम कोंस्टस ने अबतक ने अपने टेस्ट करियर में अबतक दो मैच खेले हैं और इस दौरान 113 रन बनाए हैं.सैम कोंस्टस ने 13 फर्स्ट क्लास मैच में 831 रन बनाने में सफलता हासिल की है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोंस्टस ने 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाने का कमाल किया है. वहीं, भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में  कोंस्टस ने 81 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com