Stamina: सिर्फ एक जगह पर खड़े होकर बैलेंस बनाने से बढ़ सकता है स्टेमिना, ये कमाल का योगासन तेजी से बूस्ट करेगा स्टेमिना 

Yoga For Increase Stamina: हर कोई चाहता है कि हमारा स्टेमिना बढ़ जाए (Increase Stamina) और हम काफी मेहनत वाला काम करने के बाद भी न थकें. ऐसे में कई लोग सवाल करते हैं कि स्टेमिना बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए (What To Do To Increase Stamina) स्टेमिना कैसे बढ़ाएं?

Stamina: सिर्फ एक जगह पर खड़े होकर बैलेंस बनाने से बढ़ सकता है स्टेमिना, ये कमाल का योगासन तेजी से बूस्ट करेगा स्टेमिना 

Yoga For Stamina: आसान से योगासन बढ़ा सकते हैं आपका स्टेमिना

खास बातें

  • स्टेमिना बढ़ाने के लिए ये योगासन हैं कमाल.
  • इस आसान योगा से आसानी से बढ़ा सकते हैं स्टेमिना.
  • जानें कैसे करें स्टेमिना बढ़ाने के लिए योगासन.

Yoga For Increase Stamina: हर कोई चाहता है कि हमारा स्टेमिना बढ़ जाए (Increase Stamina) और हम काफी मेहनत वाला काम करने के बाद भी न थकें. ऐसे में कई लोग सवाल करते हैं कि स्टेमिना बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए (What To Do To Increase Stamina) स्टेमिना कैसे बढ़ाएं? (How To Boost Stamina) कई लोग स्टेमिना बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज (Exercise To Increase Stamina) का सहारा लेते हैं तो कुछ लोग स्टेमिना बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies To Increase Stamina) अपनाते हैं. कई व्यायाम ऐसे है जिससे आसानी से स्टेमिना बढ़ाया जा सकता है, लेकिन कुछ ऐसे व्यायाम हैं जिन्हें बिना ज्यादा एक्स्ट्रा मेहनत किए आसानी से स्टेमिना बढ़ा सकते हैं. यहां हम उन्हीं व्यायाम के बारे में बता रहे हैं जो तेजी से आपका स्टेमिना बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. एक्सरसाइज के साथ स्टेमिना बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए (What To Eat To Increase Stamina) और क्या नहीं यह भी मायने रखता है, तो व्यायाम के साथ डाइट का ख्याल रखना भी जरूरी होता है. अगर आप काम करते हुए बहुत जल्दी थक जाते हैं या मेहनत वाले काम करने पर आपकी सांस बहुत जल्दी फूलने लगती है, तो इसका अर्थ है कि आपका स्टेमिना कम (Weak Stamina) है. स्टेमिना का मतलब है किसी भी काम को लगातार करने की शारीरिक या मानसिक क्षमता होना.

7 फरवरी को Rose Day और 13 को है Kiss Day, यहां है पूरी Date Sheet, जानें वेलेंटाइन वीक के Gift Ideas

वजन घटाने के साथ पेट की चर्बी को गायब करने में कमाल है यह देसी सुपरफूड्स! जानें और भी कई गजब फायदे

कई लोग स्टेमिना बढ़ाने की दवाओं का भी सेवन करते हैं जो आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. नेचुरल तरीके से स्टेमिना बढ़ाने (Naturally Enhance Stamina) के लिए यहां हम कुछ आसान योगासन (Easy yoga) बता रहे हैं जो न सिर्फ आपका स्टेमिना बढ़ा सकते हैं बल्कि आपको हेल्दी भी रख सकते हैं. 

ये पांच आसान योगासन ब्लड शुगर और डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए हैं कमाल! रोजाना करने से होगा फायदा

pvu0s8ioYoga For Increase Stamina: स्टेमिना बढ़ाने के लिए एक पैर पर खड़े होकर करें ये आसन

करें ये योगासन तेजी से बढ़ेगा स्टेमिना!

- सीधा खड़े हो जाएं और पैरों के बीच 1 फुट का गैप रखें.
- अब अपने दोनों हाथों को सीने के सामने मिलाते हुए नमस्कार करने की पोज बनाएं.
- अब धीरे-धीरे अपने दाएं पैर को मोड़ते हुए अपनी बांई जांघ से टिका लें.
- पूरा वजन एक पैर ले आएं. इसी स्थिति में संतुलन बनाए रखें.
- इस पोजीशन में रहते हुए 30-30 सेकंड की गहरी सांस लें और धीरे-धीरे सांस छोड़ें.
- ऐसे ही दूसरे पैर पर खड़े होकर अभ्यास करें. 

क्या लहसुन खाने से बढ़ता है ब्लड प्रेशर? जानें क्या खाने से कंट्रोल होगा हाई बीपी!

अगर होती है बैचेनी और नहीं आती नींद, तो अच्छी और सुकून भरी नींद के लिए दवाइयां नहीं ये नेचुरल तरीके अपनाएं

कमजोर स्टेमिना से होते हैं कई नुकसान!

आजकल तकनीक के दौर में हम आलसी होते जा रहे हैं इससे न सिर्फ हमारे शरीर पर असर हो रहा है बल्कि हमारे मानसिक विकास पर भी प्रभाव पड़ रहा है! तकनीक आने से हमने शारीरिक और मानसिक क्रियाएं करना कम कर दिया है. इससे लगातार हमारा स्टेमिना कमजोर हो रहा है और हम हल्के काम में भी थकने लगते हैं, ऐसे चाहे वह चलना ही क्यों न  हीं हम जरा सा चलते हैं और हमारी सांस फूलने लगती है ये हमारे स्टेमिना के कमजोर होने के लक्षण हो सकते हैं. अगर आप भी स्टेमिना बढ़ाना चाहते हैं तो इन आसान तरीकों से स्टेमिना बढ़ा सकते हैं. अपने काम में से कुछ समय अपने वर्कआउट को जरूर दें. 

वजन कम करने के लिए क्या करना चाहिए! यह दो चीजें करेंगी पेट की चर्बी को दूर, घटाएंगी मोटापा

क्या वाकई वजन बढ़ाने वाली कैप्सूल होती हैं असरदार? जानें वजन बढ़ाने वाली दवाई के फायदे और नुकसान

dn83ise8Yoga For Increase Stamina: योग कई बीमारियों से राहत पाने में फायदेमंद हो सकता है

मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद ये योगासन

योग को ज्यादातर बीमारियों में लाभकारी माना जा सकता है. योगा करने से न सिर्फ तनाव बल्कि कई बीमारियों से राहत पाई जा सकती है. अक्सर लोग सोच बैठते हैं कि योग केवल शरीर को लचीला बनाने के लिए ही किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. योग के ढेरों आसन हैं, जिनके कई फायदे हैं. योग की सहायता से आप जीवन भर जवां और स्वस्थ बने रह सकते हैं. अक्‍सर लोग योग को एक धीमा माध्‍यम मान लेते हैं, लेकिन ऐसा है नहीं. योग आपको हेल्‍दी रहने में कई तरह से मदद कर सकता है.

और खबरों के लिए क्लिक करें

घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कर रहे हैं, तो रहे सावधान, इन 4 कारणों से आ सकते हैं गलत परिणाम

यौन इच्छा बढ़ाने वाले टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी को इन 4 एक्सरसाइज से करें दूर! होंगे और कई कमाल के फायदे

इस पेड़ की पत्तियों के गजब हैं ये 15 फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान, हर बीमारी में हैं रामबाण!

बदलते मौसम में वायरल, इंफेक्शन, बुखार से राहत पाने के लिए ये चार घरेलू नुस्खे हैं रामबाण इलाज, बढाएंगे शरीर की इम्यूनिटी!

छह महीने के बच्चे को कोरोनावायरस, तस्‍वीरें हो रहीं Viral, पिता हैं विदेश में, मां भी संक्रमित...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

30 साल के बाद तेजी से झड़ते और टूटते हैं बाल, हेयर फॉल रोकने के लिए काम आएंगे ये टिप्स, मिलेंगे काले, घने और सिल्की बाल!