Hair Growth Spray: बालों को लेकर लोगों की पसंद अलग-अलग होती है. जहां कुछ लोगों को शॉर्ट हेयर पसंद होते हैं तो वही कुछ लोग लंबे बाल पसंद करते हैं. लेकिन आज के समय में बढ़ता प्रदूषण और लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है जिसकी वजह से हेल्दी, घने और लंबे बाल कई लोगों के लिए एक सपने जैसा हो गया है. मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स भी कई बार बालों की नेचुरल शाइन छीन लेते हैं और बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं. ऐसे में बेहतर है कि लंबे, काले और घने बालों के लिए आप केमिकल फ्री चीजों का इस्तेमाल करें. आप कई घरेलू नुस्खों की मदद से अपने बालों की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसा हेयर स्प्रे बनाने का तरीका बताएंगे जो आपके बालों को बढ़ाने में मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें: फेस पर चाहिए नेचुरल ग्लो तो हफ्ते में 2 बार लगा लीजिए इस दाल का फेस पैक, 15 दिनों में मिलेदी बेदाग निखरी त्वचा
बालों को बढ़ाने के लिए हेयर ग्रोथ स्प्रे
- पानी - 1 कप
- विच हेजल - 4 बड़े चम्मच
- गाजर के बीज का तेल - 1 चम्मच
- आर्गन ऑयल - आधा चम्मच
- पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल 12 बूंदें
- रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल 12 बूंदें
- सीडरवुड एसेंशियल ऑयल 12 बूंदें
- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल 12 बूंदें
- स्प्रे बॉटल
कैसे बनाएं हेयर स्प्रे
- इस स्प्रे को बनाने के लिए सबसे पहले स्प्रे बॉटल लें. अब इसमें विच हेजल डालें और 1 इंच पानी भरें.
- अब इस बोतल में गाजर के बीज का तेल और आर्गन ऑयल डालकर हल्के से सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
- अब इस बोतल में सारे एसेंशियल ऑयल डालें और सभी को अच्छी तरह से मिला लें. आपका हेयर ग्रोथ स्प्रे बनकर तैयार है.
कैसे करें इस्तेमाल
आप रात को सोने से पहले या दिन में बालों की जड़ों पर इस स्प्रे को डालें. इसमें मौजूद सभी तत्व बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेंगे. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2-3 बार इस हेयर ग्रोथ स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. 30 दिनों में ही आपको रिजल्ट दिखने को मिलेगा.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं