विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

शर्मनाक! हत्या से पहले ससुर ने लूटी बेहोश बहू की आबरू, घर के सामने गड्ढा खोद दफना दिया

 21 अप्रैल की रात को पति अरुण ने पत्नी तन्नू और बहन काजल के खाने में नींद की गोलियां कथित तौर पर मिला दीं. खाना खाने के बाद दोनों ही अपने-अपने कमरों में गहरी नींद में सो गए. इसके बाद तय हुआ कि ससुर अकेले ही तन्नू की हत्या करेगा.

शर्मनाक! हत्या से पहले ससुर ने लूटी बेहोश बहू की आबरू, घर के सामने गड्ढा खोद दफना दिया
फरीदाबाद तन्नू हत्याकांड में बड़ा खुलासा.
  • फरीदाबाद में ससुर ने बहू की हत्या की योजना बनाई थी
  • सास भी हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार की गई है.
  • पति अरुण घटना के बाद से फरार है, उसकी तलाश जारी है.
  • ससुर ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
फरीदाबाद:

हरियाणा के फरीदाबाद में  21 अप्रैल को हुए तन्नू हत्याकांड (Faridabad Murder Case) में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिनको सुनकर कोई भी दांतों तले उंगली दबा जाएं. बहू के शव को घर के बाहर दफनाने के लिए गड्ढा खोदने से पहले ससुर ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था. हैरानी की बात यह है कि इस हत्याकांड में सास भी शामिल थी. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मृतक महिला का पति अरुण घटना के बाद से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

ससुर ने परिवार संग मिलकर की बहू की हत्या की प्लानिंग

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी और मृतका के ससुर भूप सिंह को अपराध शाखा ने फिर से तीन दिन की रिमांड पर लिया है. पूछताछ के दौरान ससुर ने कथित तौर पर खुलासा किया कि तन्नू की हत्या की प्लानिंग 15 अप्रैल को ही कर ली गई थी. इस वारदात में उसका पति और सास भी कथित तौर पर शामिल थे. आरोपी ससुर ने खुलासा किया कि योजना के मुताबिक, सास को 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के एटा में उसकी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए भेज दिया गया था.

पति ने खाने में मिलाईं नींद की गोलियां

 21 अप्रैल की रात को पति अरुण ने पत्नी तन्नू और बहन काजल के खाने में नींद की गोलियां कथित तौर पर मिला दीं. खाना खाने के बाद दोनों ही अपने-अपने कमरों में गहरी नींद में सो गए. इसके बाद तय हुआ कि ससुर अकेले ही तन्नू की हत्या करेगा और अरुण दूसरे कमरे में चला गया. 

हत्या से पहले बहू संग किया रेप

ससुर भूप सिंह देर रात बहू तन्नू के कमरे में घुसा और दुपट्टे से उसका गला घोंटने ही वाला था कि बेहोश बहू को मारने से पहले उसने कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया. पुलिस का कहना है कि भूप सिंह ने अपने बेटे और पत्नी को दुष्कर्म के बारे में नहीं बताया था. कुछ देर बाद भूप सिंह ने अरुण को ऊपर कमरे में बुलाया और दोनों ने शव को उठाकर गली में पहले से खोदे गए गड्ढे में कथित तौर पर फेंक दिया. दोनों ने मिलकर शव के ऊपर ईंट और मिट्टी डाल दी.

घर के सामने गड्ढा खोद बहू को दफनाया

आस-पड़ोस के लोगों को बताया गया कि घर के सामने गड्ढा सीवर बनाने के लिए किया गया है. नायब तहसीलदार जसवंत सिंह के सामने गड्ढा खोदा गया और तन्नू का शव बाहर निकाला गया.ससुराल पक्ष के चार लोगों भूप सिंह, सास सोनिया, बेटे अरुण सिंह और बेटी काजल के खिलाफ पल्ला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. 

2 महीने तक पुलिस को किया गुमराह

हैरानी की बात यह है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने करीब दो महीने तक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले को छिपाए रखा. बता दें कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद की रहने वाली तन्नू की शादी दो साल पहले रोशन नगर इलाके में रहने वाले अरुण सिंह से हुई थी. ससुरालवाले उसका ये हाल करेंगे, ऐसा उसने या उसके परिवार ने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

इनपुट- भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com