हिमाचल के कांगड़ा जिले के बैजनाथ मंदिर में बैकुंठ चौदस पर अखरोट बरसात की परंपरा कई वर्षों से निभाई जा रही है पुजारियों द्वारा संध्याकालीन आरती के बाद मंदिर की छत से हजारों अखरोट भक्तों को प्रसाद स्वरूप फेंके जाते हैं शंखासुर दैत्य को हराने के उपलक्ष्य में भगवान विष्णु और देवताओं की विजय का उत्सव अखरोट बरसात से मनाया जाता है