विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2019

गुजरात के कई जिलों में बैन है PUBG, पुलिस ने गेम खेलने वालों को किया गिरफ्तार

अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह गिरफ्तारी प्रतिबंध के बावजूद गेम खेलने की वजह से की गई.

गुजरात के कई जिलों में बैन है PUBG, पुलिस ने गेम खेलने वालों को किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर.
अहमदाबाद:

गुजरात में पबजी गेम खेलने वाले लोगों पर जारी कार्रवाई के बीच स्थानीय पुलिस ने तीन और लोगों को उनके फोन पर कथित तौर पर यह गेम खेलने के लिए गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह गिरफ्तारी प्रतिबंध के बावजूद गेम खेलने की वजह से की गई. विभिन्न जिलों की पुलिस ने कई खिलाड़ियों को शामिल करके खेले जाने वाले इस ऑनलाइन गेम को इस आधार पर प्रतिबंधित कर दिया था कि यह युवाओं एवं बच्चों के हिंसक व्यवहार का कारण बन रहा है. 

सैटेलाइट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों को शुक्रवार रात सैटेलाइट इलाके के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया. अहमदाबाद पुलिस आयुक्त ने एक अधिसूचना जारी कर प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड गेम (पबजी) को जिले में प्रतिबंधित किया था जो 14 मार्च से प्रभावी है. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही बताया कि तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

PUBG खेलते-खेलते शख्स पानी समझकर पी गया Acid, अस्पताल में भी करता रहा ऐसा

बता दें, इससे पहले पुलिस के प्रतिबंध के बावजूद कथित रूप से अपने मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलने के लिए पिछले दो दिनों में गुजरात के राजकोट शहर में कॉलेज के छह छात्रों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल ने छह मार्च को एक अधिसूचना जारी कर शहर में ऑनलाइन गेम प्लेयर बैटलग्राउंड (पबजी) और ‘मोमो चैलेंज' पर प्रतिबंध लगा दिया था. 

राजकोट तालुक के पुलिस निरीक्षक वी एस वंजारा ने कहा कि पुलिस थानों को प्रतिबंध को लागू करने और इन गेमों को खेलने वालों को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा, ‘मंगलवार को हमारी टीमों ने कलावाड रोड और जगन्नाथ चौक क्षेत्र में अपने मोबाइल फोनों पर पबजी गेम खेल रहे कॉलेज के छह छात्रों को गिरफ्तार किया था.'

PUBG खेल-खेलते खत्म हुई बैट्री, टूटा मिला चार्जर तो गुस्से में आकर बहन के मंगेतर के साथ किया ऐसा

पुलिस नियंत्रण कक्ष से जारी एक बयान के अनुसार उसी दिन गांधीग्राम पुलिस ने अपने मोबाइल फोन पर गेम खेलने के लिए एक निजी फर्म के 25 वर्षीय कर्मचारी को गिरफ्तार किया था. एक अन्य आधिकारिक बयान के अनुसार राजकोट पुलिस के विशेष अभियान समूह ने शहर के विभिन्न इलाकों में अपने फोन पर यह गेम खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया. 

Pubg में एक साथ किया चिकन डिनर और बन गए हमसफर, पढ़ें इनकी अनोखी लव स्टोरी

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड़ संहिता की धारा 188 के तहत इन सभी 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और बाद में उन्हें संबंधित पुलिस थानों में जमानत दे दी गई. पुलिस आयुक्त की अधिसूचना के अनुसार यह प्रतिबंध आवश्यक है क्योंकि इन गेमों से बच्चों और युवाओं का व्यवहार उग्र हो रहा है. अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त ए के सिंह ने भी बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर इन्हीं कारणों का हवाला देते हुए इन दोनों गेम पर प्रतिबंध लगा दिया था. 

(इनपुट- भाषा)

PUBG टूर्नामेंट 2019 में जो बनेगा विनर उसको मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, चिकन डिनर के साथ बन सकते हैं करोड़पति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"ये बीजेपी के विकास और सुशासन के एजेंडे की जीत", गुजरात के निकाय चुनाव में BJP की शानदार जीत
गुजरात के कई जिलों में बैन है PUBG, पुलिस ने गेम खेलने वालों को किया गिरफ्तार
ट्रैफिक चालान से बचने के लिए गुजरात के इस शख्स ने ढूंढा ऐसा तरीका, जानकर दंग रह जाएंगे आप...
Next Article
ट्रैफिक चालान से बचने के लिए गुजरात के इस शख्स ने ढूंढा ऐसा तरीका, जानकर दंग रह जाएंगे आप...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com