विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2017

गुजरात में ट्रक-जीप की टक्कर में परिवार के 11 सदस्यों की मौत

अहमदाबाद  शहर में आज सुबह एक जीप और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत हो गयी. अहमदाबाद जिले के तगडी गांव में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है.

गुजरात में ट्रक-जीप की टक्कर में परिवार के 11 सदस्यों की मौत
गुजरात में ट्रक-जीप की टक्कर में परिवार के 11 सदस्यों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद  शहर में आज सुबह एक जीप और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत हो गयी. अहमदाबाद जिले के तगडी गांव में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है.

पढ़ें- अरुण जेटली गुजरात के चुनाव प्रभारी बनाए गए, प्रकाश जावड़ेकर को कर्नाटक का जिम्मा

पुलिस अधीक्षक आरवी अंसारी ने कहा, ‘‘धांधुका-बरवाला रोड पर आज सुबह हुई दुर्घटना में मुंबई के एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत हो गयी जबकि एक किशोर घायल हो गया. मरने वालों में पांच महिलाएं हैं.’’

उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार जीप चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह सड़क के दूसरी ओर चली गयी. इससे सामने से आ रहे ट्रक के साथ जीप की आमने-सामने की टक्कर हो गयी.

वीडियो- अरुण जेटली गुजरात के चुनाव प्रभारी बने


अंसारी ने कहा, ‘‘परिवार अपने पैतृक गांव वल्लभीपुर (भावनगर जिला) जा रहे थे. ऐसा मालूम होता है कि ड्राइवर को झपकी आ गयी थी, जिसके कारण वाहन सड़क के दूसरी ओर चला गया. पहली नजर में ट्रक चालक की कोई गलती प्रतीत नहीं होती.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com