जब PM नरेंद्र मोदी पहुंचे गुजरात के सरकारी स्कूल में, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दे डाला 'ऑफर'

पीएम मोदी के गुजरात दौरे की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह गांधीनगर में एक स्कूल के मॉडल क्लासरूम में बैठे दिख रहे हैं.

जब PM नरेंद्र मोदी पहुंचे गुजरात के सरकारी स्कूल में, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दे डाला 'ऑफर'

अरविंद केजरीवाल ने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री को देश भर के सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए AAP के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए.

नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गांधीनगर में एक सरकारी स्कूल में पहुंचे. पीएम मोदी ने गुजरात की पब्लिक स्कूल प्रणाली को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से एक योजना लॉन्च की. लेकिन इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक ऑफर दे डाला. साथ ही उन्होंने इसको लेकर निशाना भी साधा. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मुझे बेहद ख़ुशी है कि आज देश की सभी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा और स्कूलों की बात करनी पड़ रही है. ये हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है. मैं उम्मीद करता हूं कि केवल चुनाव के दौरान शिक्षा याद ना आए. सभी सरकारें मिलकर महज़ 5 साल में सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बना सकते हैं.'

3chj6dso

पीएम मोदी के गुजरात दौरे की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह गांधीनगर में एक स्कूल के मॉडल क्लासरूम में बैठे दिख रहे हैं. बाद में, पूरे गुजरात के सरकारी स्कूल के शिक्षकों की एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'नई शिक्षा नीति देश को अंग्रेजी भाषा की गुलाम मानसिकता से बाहर निकाल देगी.'

इस पर अरविंद केजरीवाल ने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री को देश भर के सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए AAP के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए.

गुजरात में स्कूली बच्‍चों के साथ नजर आए पीएम मोदी, 'मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' लॉन्च किया

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'PM सर, हमने दिल्ली में शिक्षा में शानदार काम किया है. 5 साल में दिल्ली के सारे सरकारी स्कूल शानदार बना दिये. पूरे देश के स्कूल 5 साल में ठीक हो सकते हैं. हमें अनुभव है. आप हमें पूरी तरह इसके लिए इस्तेमाल कीजिए प्लीज़. मिलके करते हैं ना. देश के लिए.'

7rfnid48

वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा जहां आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजेगी, वहीं आप पार्टी उन्हें स्कूलों में जाने को मजबूर करेगी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘वे हमें जेल भेजेंगे. हम उन्हें स्कूल भेजेंगे.'

गुजरात के स्कूलों की आलोचना करने पर केंद्रीय मंत्री ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना

BJP ने किया पलटवार
भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि दिल्ली में खराब शिक्षा व्यवस्था को देश के लिए मॉडल नहीं बनाया जा सकता. उन्होंने कहा कि मोदी तभी से सरकारी स्कूलों में शिक्षा को सुधारने और इसे प्रभावी बनाने के लिए काम कर रहे हैं जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

मालवीय ने कहा कि मोदी का उद्देश्य धरातल पर चीजों को बदलने का रहा है. उन्होंने आप नेता के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘वह (मोदी) आपकी तरह केवल विज्ञापन देने के लिए राजनीति नहीं करते.'

ds4h0008

गुजरात चुनाव से पहले भाजपा और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव में भाजपा को टक्कर देती दिख रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रधानमंत्री ने गुजरात में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया उद्धाटन