कांग्रेस को मजबूती देने के लिए आज अहमदाबाद में होंगे मनमोहन सिंह, GST के मुद्दे पर करेंगे छोटे कारोबारियों को संबोधित

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार को मजबूती देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज अहमदाबाद जाएंगे.

कांग्रेस को मजबूती देने के लिए आज अहमदाबाद में होंगे मनमोहन सिंह, GST के मुद्दे पर करेंगे छोटे कारोबारियों को संबोधित

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह(फाइल फोटो)

खास बातें

  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज जाएंगे अहमदाबाद
  • मनमोहन सिंह GST के मुद्दे पर करेंगे छोटे कारोबारियों को संबोधित
  • व्यापारियों के साथ अर्थव्यवस्था की मौजूदा दशा पर चर्चा करेंगे
अहमदाबाद:

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार को मजबूती देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज अहमदाबाद जाएंगे और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा अन्य मुद्दों पर छोटे कारोबारियों को संबोधित करेंगे. बाद में वह मीडिया से भी बात करेंगे. कांग्रेस की गुजरात इकाई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि अपने दौरे के दौरान मनमोहन व्यापारियों के साथ अर्थव्यवस्था की मौजूदा दशा पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें: जीएसटी को गलत ढंग से लागू किए जाने के चलते रोजगार, व्यापार खत्म हो रहे हैं : मनमोहन सिंह

मनमोहन ऐसे समय में गुजरात दौरा करने वाले हैं जब आठ नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस ‘काला दिवस’ मनाने वाली है और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी सूरत जाने वाले हैं. पार्टी ने कहा कि सुबह में शाहीबाग इलाके में सरदार पटेल स्मारक परिसर में सत्र का आयोजन किया जा रहा है. 

VIDEO: मनमोहन पर टिप्पणी के लिए माफी मांगें पीएम मोदी : कांग्रेस
इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस नेता मनमोहन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com