कौन बनेगा CM : गुजरात में स्‍मृति ईरानी और हिमाचल में जेपी नड्डा मुख्‍यमंत्री बनने की रेस में

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की बहुमत की सरकार बनने के बाद अब दोनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री को लेकर माथापच्ची जारी है. इसे लेकर बुधवार शाम बीजेपी संसदीय दल की बैठक होनी है, जहां पीएम मोदी समेत बीजेपी का पूरा थिंक टैंक इस पर चर्चा करेगा.

कौन बनेगा CM : गुजरात में स्‍मृति ईरानी और हिमाचल में जेपी नड्डा मुख्‍यमंत्री बनने की रेस में

गुजरात में स्‍मृति ईरानी और हिमाचल में जेपी नड्डा मुख्‍यमंत्री बनने की रेस में (फाइल फोटो)

खास बातें

  • बुधवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होनी है
  • पीएम मोदी समेत बीजेपी का पूरा थिंक टैंक सीएम के नाम पर चर्चा करेगा
  • स्मृति ईरानी के अलावा पुरुषोत्तम रूपाला के नाम पर भी चर्चा
नई दिल्ली:

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की बहुमत की सरकार बनने के बाद अब दोनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री को लेकर माथापच्ची जारी है. इसे लेकर बुधवार शाम बीजेपी संसदीय दल की बैठक होनी है, जहां पीएम मोदी समेत बीजेपी का पूरा थिंक टैंक इस पर चर्चा करेगा.  गुजरात में कम सीटें मिलने के बाद विजय रूपाणी के अलावा दूसरे कई और नामों पर भी चर्चा चल रही है, जिनमें पुरुषोत्तम रूपाला और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम भी आगे रहा है. 

वहीं हिमाचल में बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के हारने के बाद उनके सीएम बनने की उम्मीद धूमिल हो गई है. यहां भी जेपी नड्डा, जयराम ठाकुर समेत कई नामों पर चर्चा चल रही है. मंगलवार को हिमाचल के तीन जीते हुए विधायकों को दिल्ली भी बुलाया गया था.

गुजरात चुनाव : 'जनेऊ' से 'नीच' तक - बयानों का कितना रहा असर, सूरत में क्यों साफ हुई कांग्रेस

गुजरात विधानसभा चुनाव में विजय रुपाणी ने 25 हज़ार वोटों से जीत हासिल कर ली है लेकिन पिछली बार की 116 सीटों की तुलना में 99 सीटें ही मिलीं. ऐसे में सवाल है कि रुपाणी ही सीएम बनेंगे या फिर कोई और चेहरा होगा.

अंदरूनी टकराव से जूझती रही है गुजरात बीजेपी 
25000 से ज्‍यादा सीटों से चुनाव जीत कर विजय रूपाणी ने उन ख़बरों पर रोक लगा दी जिनके मुताबिक उन्हें विरोधियों से कड़ी टक्कर मिल रही थी. उनको तत्काल बदले जाने की संभावना भी फिलहाल नहीं दिख रही है. क्योंकि नरेंद्र मोदी के दिल्ली चले आने के बाद गुजरात बीजेपी अंदरूनी टकराव से जूझती रही. आनंदी बेन पटेल को इसलिए जाना भी पड़ा. अब लगातार चौथी जीत के बावजूद रूपाणी को हटाने की कोशिश पार्टी के लिए एक गैजरूरी संकट पैदा कर सकती है.

राहुल गांधी का बयान, गुजरात चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए जबरदस्त झटका

बीजेपी अभी गुजरात को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं दिखाना चाहती वरियता पर अभी हिमाचल है क्योंकि वहां पर उनके मुख्यमंत्री उम्मीदवार धूमल हारे हैं अगले दो दिन में जेटली और सरोज पांडे गुजरात जा सकते हैं. लेकिन रूपाणी को अभी नहीं तो देर-सबेर जाना पड़ सकता है. क्योंकि पार्टी का एक खेमा ऐसा है जिसकी राय में रुपाणी शरीफ नेता हैं, मगर लोकप्रिय नहीं हैं. 

स्‍मृति ईरानी हो सकती है गुजरात की सीएम 
हालांकि राजनीतिक गलियारों में स्मृति ईरानी से लेकर पुरूषोत्तम रूपाला के नाम घूमने लगे हैं, मगर बीजेपी अभी अपने पत्ते नहीं खोलना चाहती है. राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि हमारे पर्यवेक्षक अरुण जेटली और सरोज पांडे गुजरात जाएंगे वहां नेताओं से मिलेंगे फिर वो रिपोर्ट देंगे फिर संसदीय बोर्ड तय करेगा कि प्रदेश का सीएम कौन बनेगा.  वैसे जानकारों की राय में गुजरात के नतीजे वहां की पूरी टीम के लिए ख़तरे की घंटी हैं. राय ऐसी भी है कि अगर वहां नेतृत्व बदलना है तो इससे सही समय दूसरा नहीं होगा.

जेपी नड्डा हो सकते हैं हिमाचल के सीएम 
वोटिंग से ठीक पहले धूमल को पीएम का उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने जो चाल चली, वो कामयाब होती दिखी, लेकिन धूमल न केवल अपना चुनाव हारे, बल्कि उनके कई करीबी भी हार गए. इनमें योगेंद्र नगर से उनके समधी गुलाब सिंह भी हैं. इसके अलावा धूमल के अपने ज़िले हमीरपुर में भी बीजेपी हार गई्. बीजेपी के आगे सवाल ये है कि बड़े नेताओं की हार के बाद वो किसे मुख्यमंत्री बनाए. हालांकि शिमला में ये ख़बर गर्म रही कि धूमल अब भी अपने लिए ज़ोर लगा रहे हैं. बताया गया कि ना के कुठलेहड़ से जीते वीरेंद्र कंवर उनके लिए सीट छोड़ने को तैयार हैं. जेपी नड्डा का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए ज़रूर चल रहा है, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का मतलब उन्हें संसदीय बोर्ड, चुनाव समिति और कई दूसरे अहम पदों से मुक्‍त करना होगा. एक विचार ये भी है कि उत्तराखंड के बाद क्या हिमाचल में भी ब्राह्मण को ही कमान देना उचित है? 

VIDEO: गुजरात-हिमाचल में बीजेपी सरकार : कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?

इस बीच तीन जीते हुए विधायकों, सेजल के जयराम ठाकुर, शिमला के सुरेश भारद्वाज और नाहन के राजीव बिंदल को आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है. जब जयराम ठाकुर से पूछा गया कि सीएम उम्‍मीदवार के तौर पर आपका नाम भी चल रहा है? तो उन्‍होंने कहा कि मुझे कोई संदेश नहीं है और मैं स्वीकार करूंगा जो भी आदेश होगा. हिमाचल में मुख्यमंत्री चुनने के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए निर्मला सीतारमन और नरेंद्र तोमर ने अमित शाह से मुलाकात की और इन पर विधायकों से बात कर आलाकमान को रिपोर्ट देने की ज़िम्मेदारी है.


 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com