विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2017

गुजरात चुनाव : बीजेपी ने जारी किया 'विजन डॉक्यूमेंट' जेटली ने कहा- सामाजिक धुव्रीकरण कर रही है कांग्रेस

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुजरात के विकास दर की चर्चा करते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया में मंदी थी तो गुजरात की विकासदर 10 फीसदी पर थी.

गुजरात चुनाव : बीजेपी ने जारी किया 'विजन डॉक्यूमेंट' जेटली ने कहा- सामाजिक धुव्रीकरण कर रही है कांग्रेस
वित्त मंत्री अरुण जेटली ( फाइल फोटो )
अहमदाबाद:

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चुनावी घोषणापत्र के बजाए आज 'विजन डॉक्यूमेंट' जारी किया है. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुजरात के विकास दर की चर्चा करते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया में मंदी थी तो गुजरात की विकासदर 10 फीसदी पर थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र ने पाटीदारों को आरक्षण का वादा किया है जो कि पूरी तरह से असंवैधानिक है. 

राहुल का PM मोदी से 10वां सवाल : पलायन ने दिया आदिवासी समाज को तोड़, मोदी जी ! कहां गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़

जेटली ने कहा कि कांग्रेस यहां पर सामाजिक धुव्रीकरण चाहती है जो कि राज्य के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. जेटली ने कहा कि हमारे विजन डॉक्यूमेंट के बारे में अगर एक एक वाक्य में कहें तो साफ उद्देश्य है कि हम गुजरात की विकासदर को बनाए रखते हुए आगे बढ़ाएं. 

वीडियो : गुजरात में चुनावी रैलियां 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com