विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2017

गुजरात विधानसभा चुनाव : क्या आप जानते हैं इन पार्टियों के दागी नेता भी हैं मैदान में?

2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 115 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस ने 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी. मतगणना 18 दिसंबर को की जाएगी.

गुजरात विधानसभा चुनाव : क्या आप जानते हैं इन पार्टियों के दागी नेता भी हैं मैदान में?
गुजरात विधानसभा चुनाव : क्या आप जानते हैं इन पार्टियों के दागी नेता भी हैं मैदान में?- प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में 89 सीटों पर नौ दिसंबर को मतदान हुआ था और आज 93 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. यह चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व के लिए परीक्षा है. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 115 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस ने 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी. मतगणना 18 दिसंबर को की जाएगी.

पल पल के अपडेट के लिए  यहां क्लिक करें

आइए एक नजर में देखें किस पार्टी से कितने प्रत्याशी ऐसे हैं जो दागी हैं...

पार्टी          दाग़ी
निर्दलीय       23
कांग्रेस         25
बीजेपी         22
बीएसपी       06
एनसीपी        04
अन्य             21
--------------------------
कुल         101
-------------------------

VIDEO- पीएम मोदी ने लाइन में लगकर डाला वोट


कई सीटों पर काफी दिलचस्प मुक़ाबले की उम्मीद है. मेहसाणा से उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का मुकाबला कांग्रेस के जीवाभाई पटेल से है. राधनपुर से कांग्रेस के अल्पेश ठाकोर का मुकाबला बीजेपी के लविंगजी ठाकोर से है. वहीं वडगाम सीट से कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी का मुकाबला बीजेपी के विजय चक्रवर्ती से है.


        

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: