विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2017

गुजरात चुनाव : गांधीनगर के प्रधान पादरी को चुनाव आयोग का नोटिस

थॉमस मैक्वान ने पिछले हफ्ते समुदाय के सदस्यों से अपील की थी कि वे देश को 'राष्ट्रवादी ताकतों' से बचाएं, क्योंकि अल्पसंख्यकों में बढ़ती 'असुरक्षा की भावना' के बीच इसका 'लोकतांत्रिक तानाबाना' दांव पर है.

गुजरात चुनाव : गांधीनगर के प्रधान पादरी को चुनाव आयोग का नोटिस
गांधीनगर के प्रधान पादरी (आर्चबिशप) थॉमस मैक्वान.
अहमदाबाद: चुनाव आयोग ने गांधीनगर के प्रधान पादरी (आर्चबिशप) को नोटिस जारी किया है. आर्चबिशप ने ईसाई समुदाय को पत्र लिखकर उनसे अपील की थी कि वे गुजरात विधानसभा चुनाव में देश को 'राष्ट्रवादी ताकतों' से बचाएं. ईसाइयों को संबोधित पत्र जारी करते हुए आर्चडायोसीज ऑफ गांधीनगर के प्रधान पादरी (आर्चबिशप) थॉमस मैक्वान ने पिछले हफ्ते समुदाय के सदस्यों से अपील की थी कि वे देश को 'राष्ट्रवादी ताकतों' से बचाएं, क्योंकि अल्पसंख्यकों में बढ़ती 'असुरक्षा की भावना' के बीच इसका 'लोकतांत्रिक तानाबाना' दांव पर है.

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में 'पप्पू' शब्द का इस्तेमाल करने से बीजेपी को रोका

गुजरात के राजनीतिक हलकों में इस अपील को सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ वोट का परोक्ष आह्वान माना जा रहा है. गांधीनगर के कलक्टर और जिला चुनाव अधिकारी सतीश पटेल ने बताया कि चुनाव आयोग ने मीडिया की खबरों का संज्ञान लेने के बाद नोटिस जारी किया है और पादरी से कहा है कि वे ऐसा पत्र जारी करने के पीछे की अपनी मंशा साफ करें.

यह भी पढ़ें : गुजरात : कथित सांप्रदायिक वीडियो क्लिप को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत

पटेल ने कहा, 'हमने प्रधान पादरी को एक नोटिस जारी किया है और मीडिया में काफी प्रचारित हुए पत्र के पीछे की उनकी मंशा साफ करने को कहा है. हमने उन्हें जवाब देने के लिए कुछ वक्त दिया है. हम अपने जवाब के आधार पर भविष्य के कदम पर फैसला करेंगे.' उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पत्र का मकसद ऐसे समय में अल्पसंख्यक समुदाय को 'भ्रमित' और गुमराह करना था जब राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है.

VIDEO : गुजरात चुनाव में 'पप्पू' पर रोक


पटेल ने कहा, 'हम समझते हैं कि पत्र ऐसे समय में वोटरों को गुमराह करने और अल्पसंख्यक समुदाय को भ्रमित करने के लिए था जब आदर्श आचार संहिता लागू है.  ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com