केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने गुजरात-हिमाचल में भाजपा को मिली जीत का जश्न अनोखे तरीके से मनाया

चुनाव परिणाम में दोनों ही राज्‍यों में पीएम मोदी का मैजिक चलता नजर आया.

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने गुजरात-हिमाचल में भाजपा को मिली जीत का जश्न अनोखे तरीके से मनाया

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने अनोखे तरीके से मनाया जीत का जश्न...

खास बातें

  • दोनों ही राज्‍यों में पीएम मोदी का मैजिक चलता नजर आया.
  • मंत्री विजय गोयल ने जीत की दीवार नाम से एक बड़ा कैनवस लगाया है.
  • कैनवस पर लोग आकर अपने हस्ताक्षर कर रहे हैं. 
नई दिल्ली:

गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम से बीजेपी उत्साहित है और दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक उसके कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जश्न मन रहा है. हिमाचल में बीजेपी ने कांग्रेस की सरकार को हटाया, तो वहीं गुजरात में भाजपा की सत्ता कायम है. चुनाव परिणाम में दोनों ही राज्‍यों में पीएम मोदी का मैजिक चलता नजर आया. वहीं जीत के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी को बधाई देने का तांता लग गया. 

हमेशा नायाब तरीक़ों से जीत और विरोध दर्ज़ कराने वाले केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने एक बार फिर गुजरात और हिमाचल की जीत का जश्न मनाने का अनोखा तरीक़ा ढूंढ निकाला है,अशोका रोड स्थित अपने आवास के सामने उन्होने जीत की दीवार नाम से एक बड़ा कैनवस लगाया है जहां पर लोग आकर अपने हस्ताक्षर कर रहे हैं 

यह भी पढ़ें : गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर स्मृति ईरानी का 'तंज', जो जीता वही सिकंदर

इसी कड़ी में अपनी पार्टी की जीत से उत्साहित केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, 'अभी कुछ नहीं बोलूंगा वह हाल ही में अध्यक्ष बने हैं, लेकिन सर मुड़वाते ही ओले पड़े.' गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 16 दिसंबर को ही पार्टी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला है.

VIDEO : चुनावी नतीजों के बाद BJP कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल​


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com