विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2022

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए इमोशनल हुए Virat Kohli, बोले- 'चाहे जो भी हो आप मेरे लिए सर्वकालिक महान हैं..'

 Virat Kohli posted about Cristiano Ronaldo: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (ViratKohli) ने पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो(Cristiano Ronaldo) को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए इमोशनल हुए Virat Kohli, बोले- 'चाहे जो भी हो आप मेरे लिए सर्वकालिक महान हैं..'
Virat Kohli, Cristiano Ronaldo, FIFA World Cup 

Virat Kohli posted about Cristiano Ronaldo: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (ViratKohli) ने पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो(Cristiano Ronaldo) को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल की टीम को मोरक्को ने 1-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पुर्तगाल के वर्ल्ड कप से बाहर होते ही रोनाल्डो का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया. बता दें कि मोरक्को से मिली हार के बाद रोनाल्डो रोते हुए भी दिखाई दिए थे. दरअसल, मोरक्को के खिलाफ मैच में रोनाल्डो को शुरूआत में मैदान पर नहीं उतारा गया था, हालांकि वे दूसरे हाफ में मैदान पर जरूर उतरे लेकिन कुछ कमाल नहीं कर सके थे. 

वहीं, रोनाल्डो को शुरूआती इलेवन में नहीं रखने से फैन्स काफी भड़क गए थे. पुर्तगाल के कोच की काफी आलोचना हुई थी. यही नहीं हार के बाद रोनाल्डो काफी इमोशनल हो गए थे और अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था औऱ लिखा, वर्ल्ड कप से बाहर होना सपना टूटने के जैसा है. 

अब रोनाल्डो को फैन कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और उनके समर्थन में अपनी बात रखी है. कोहली ने लिखा,  'आपने इस खेल में और दुनिया भर के खेल प्रशंसकों के लिए जो कुछ भी किया है, उससे कोई ट्रॉफी या कोई खिताब कुछ भी कम नहीं कर सकता है. कोई भी यह नहीं बता सकता कि आपने लोगों पर क्या प्रभाव डाला है और जब हम आपको खेलते हुए देखते हैं तो मैं और दुनिया भर के कई लोग क्या महसूस करते हैं. वह भगवान की ओर से एक उपहार है. एक ऐसे व्यक्ति के लिए एक वास्तविक आशीर्वाद जो हर बार अपने दिल से खेलता है और किसी भी खिलाड़ी के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण और सच्ची प्रेरणा का प्रतीक है. आप मेरे लिए सर्वकालिक महान हैं..'

कोहली का यह पोस्ट फुटबॉल के फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि रोनाल्डो ने भी इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर फैन्स के लिए खास मैसेज लिखा.

रोनाल्डो ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ' अभी ज्यादा कुछ नहीं कहना है. धन्यवाद पुर्तगाल. धन्यवाद कतर सपना अच्छा था, जब तक यह चला... अब यही उम्मीद कर रहा है कि मौसम अच्छा सलाहकार होगा और हर किसी को अपने निष्कर्ष निकालने की अनुमति देगा.' उन्होंने आगे लिखा, ' उन विवादों पर प्रतिक्रिया देने लायक नहीं है. मैं बस इतना चाहता हूं कि आप सभी यह जान लें कि बहुत कुछ कहा जा चुका है, बहुत कुछ लिखा जा चुका है, बहुत कुछ अनुमान लगाया जा चुका है, लेकिन पुर्तगाल के प्रति मेरा समर्पण एक पल के लिए भी नहीं बदला है, मैं हमेशा सभी के उद्देश्य के लिए लड़ रहा था और मैं अपने सहयोगियों और अपने देश से कभी मुंह नहीं मोड़ूंगा. सपना जब तक नहीं टूटा तब तक सब कुछ अच्छा था.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: