विज्ञापन

मैं अपनी बीवी को भी तलाक दे सकता हूं… मेस्सी को देखने के लिए नेपाल से आया जबरा फैन

Messi die-hard fan from Nepal : मेस्सी को देखने के लिए फैन्स कतार में रात भऱ लगे रहे.. यही नहीं मेस्सी को करीब से देखने के लिए नेपाल से एक जबरा फैन भी आया.

मैं अपनी बीवी को भी तलाक दे सकता हूं… मेस्सी को देखने के लिए नेपाल से आया जबरा फैन
Messi die-hard fan from Nepal viral chal:
  • बार्सिलोना के फुटबॉल स्टार मेस्सी शनिवार तड़के दो बजकर छब्बीस मिनट पर भारत पहुंचे और फैन्स में उत्साह देखा गया
  • मेस्सी को देखने के लिए फैन्स ने रात भर कतार लगाई और नेपाल से भी एक जबरदस्त फैन आया था
  • नेपाल के फैन ने मेस्सी को देखने के लिए अपनी पत्नी से तलाक तक देने की बात कही और कॉलेज छोड़ दिया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Messi die-hard fan viral Video: बस दीवानगी दीवानगी है... मेस्सी भारत मे ंहैं और फैन्स की दीवानगी सर चढ़ कर बोल रही है. बता दें कि बार्सीलोना के सुपरस्टार मेस्सी शनिवार को तड़के दो बजकर 26 मिनट पर भारत पहुंच गए और अपने फुटबॉल प्रेम के लिये मशहूर पूरा शहर मेस्सी के खुमार में डूब गया है. मेस्सी को देखने के लिए फैन्स कतार में रात भऱ लगे रहे.. यही नहीं मेस्सी को करीब से देखने के लिए नेपाल से एक जबरा फैन भी आया, इस जबरा फैन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें उसकी दीवानगी देखने को मिल रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

अपनी वाइफ को तलाक दे सकता हूं..नेपाल से आया जबरा फैन

"मैं मेस्सी को देखने के लिए नेपाल से इतनी दूर आया हूं... मैं अपने परिवार का भी ज़िक्र करना चाहता हूं,  जिन्होंने मुझे यहां आने की इजाज़त दी और मेरा सपना सच किया... मैं मेस्सी को देखने के लिए अपनी पत्नी को तलाक़ भी दे सकता हूं... मैं मेस्सी को देखने के लिए कॉलेज छोड़कर इतनी दूर से यहां आया हूं."

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि मेस्सी के साथ लंबे समय से उनके साथी स्ट्राइकर रहे लुई सुआरेज और अर्जेंटीना के साथी रौद्रिगो डि पॉल भी पहुंचे हैं. वह अगले 72 घंटे में कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जायेंगे जहां मुख्यमंत्रियों, कारपोरेट दिग्गजों, बॉलीवुड कलाकारों और सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com