
स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने एक गोल से पिछड़ने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए स्पेनिश लीग के मैच में रियल बेतिस को 3-2 से हरा दिया. रिपोर्ट के अनुसार, बेतिस ने पांचवें मिनट में ही पेनल्टी पर सर्जियो कानलेस के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. बार्सिलोना ने इसके दो मिनट बाद ही फ्रेंकी डि जोंग के गोल के सहारे बराबरी हासिल कर ली, लेकिन 20वें मिनट में नबील फेकिर के गोल के दम पर बेतिस एक बार फिर से मुकाबले में 2-1 से आगे हो गया.
@thibautcourtois, @LaLigaEN Player of the Month for January!
— Real Madrid C.F. ???????????????? (@realmadriden) February 10, 2020
Congratulations, Thibaut! #HalaMadrid | #RMLiga pic.twitter.com/8KlVtzBAy9
यह भी पढ़ें: फुटबॉलर Cristiano Ronaldo का 'रिकॉर्ड', इंस्टाग्राम पर हुए 20 करोड़ फॉलोअर्स..
बार्सिलोना की टीम ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी करते हुए सर्जियो बस्केटस और फिर 73वें मिनट में क्लीमेंट लेंगलेट के गोल के सहारे 3-2 से मैच जीत लिया. एक अन्य मैच में रियल मैड्रिड ने ओसासुना को 4-1 से करारी मात दी.
यह भी पढ़ें: इस वजह से उपद्रवियों ने माल्मो में ज्लाटान इब्राहिमोविक की प्रतिमा को उखाड़ दिया
ओसासुना के लिए उनई गार्सिया ने 14वें मिनट में गोल किया. वहीं, रियल मैड्रिड के लिए इस्को ने 33वें, लुकास वैक्यूज ने 84वें और लुका जोविक ने इंजुरी टाइम में गोल दागे.
VIDEO: पिछले साल एनडीटीवी ने पीवी सिंधु से खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं